सिंगरौली मोरवा पुलिस ने उत्तर प्रदेश से शराब तस्करी करते पकड़ा
आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से शराब तस्करी कर क्षेत्र में सस्ते दामों पर शराब तस्कर करने वाले गुप्ता बंधु उर्फ मद्रासी बंधुओं को मोरवा पुलिस ने धर दबोचा। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बिरेंद्र कुमार सिंह निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के सतत निगरानी में मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा दोनों आरोपियों को जंगल के रास्ते अनपरा से शराब लाते हुए झिंगुरदा के समीप धर दबोचा। गौरतलब है कि यह प्रारम्भिक लाकडाउन से ही चोरी छुपे उत्तरप्रदेश से शराब लाकर मोरवा के बाजार सहित आस-पास में बेचा करते थे। दोनो भाई एक साथ बड़ी मात्रा में उत्तर प्रदेश से शराब लाकर अपने निश्चित ग्राहको को दिया करते थे, इसीलिये पकड़ में नही आ रहे थे। कल पुनः दोनो भाईयो के बड़ी मात्रा में शराब लाने की सूचना पर घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस को उनके मोटर सायकल क्र. MP 56MA 2088 में प्लास्टिक की बोरी में 07 कार्टून जिसमें 5 पेटी देशी प्लेन शराब, एक कार्टून ब्लूलाईम शराब तथा एक कार्टून आफीसर च्वाईस शराब थी। इस तरह कुल 59 लीटर शराब तथा मोटर सायकल जप्त कर आरोपी संदीप गुप्ता उर्फ मद्रासी एव उसके भाई शशिकांत गुप्ता के खिलाफ अपराध क्र .401/20 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा माननीय न्यायालय बैढन के आदेश पर जिला जेल बैढन दाखिल किया गया।
उपरोक्त शराब तस्करों को पकड़ने मे सउनि रामनरेश शुक्ला, साहबलाल सिंह परिहार, प्रआर अरविन्द चौबे, संतोष सिंह, डी.एन. सिंह, राजवर्धन सिंह, आर. संजय परिहार, मंगलेश्वर सिंह मआर. जयान्जलि दुबे शामिल थे।