उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के नगर अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी महोदय को दिया गया ज्ञापन
✍ जिला व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज - फर्रुखावाद 10 अगस्त 2020 कायमगंज आज उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के नगर अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में एक ज्ञापन कायमगंज के उप जिलाधिकारी महोदय को दिया गया व्यापार मंडल से मांग गई है कि सप्ताह में पांचों दिन पूरा मार्केट खोला जाए यदि रोस्टर के हिसाब से ही कार्य करना है तो नगर में रोस्टर एक ही रहना चाहिए जिससे किसी भी छोटे या बड़े दुकानदार को कोई परेशानी ना हो और ना ही कोई विद्वेष पैदा हो। यदि अलग-अलग रोस्टर होगा तो लोगों को छोटे बड़े दुकानदारों सभी को परेशानी होगी आपसे विनम्र अनुरोध है रोस्टर एक ही रखा जाए। मेरा उप जिलाधिकारी महोदय से मांग करता हूं कि जिस गली में यदि कोई करोना का मरीज मिलता है तो केवल वही गली को सील किया जाए विभिन्न पदाधिकारियों के हस्ताक्षर युक्त जिसमें जिला महामंत्री श्री नरेश पालीवाल जी, जिला उपाध्यक्ष द्रोण सिंह गंगवार, नगर महामंत्री नितिन अग्रवाल, नगर कोषाध्यक्ष नितिन रस्तोगी, जिला मंत्री निषाद भाई, जिला मंत्री रईस नवाज खान, आदि लोग साथ रहे।