वयोवृद्ध पत्रकार महेशचंद्र अवस्थी (दादू भाई )का निधन पत्रकारों में शोक की लहर

वयोवृद्ध पत्रकार महेशचंद्र अवस्थी (दादू भाई )का निधन पत्रकारों में शोक की लहर


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



दादू भाई ने अंग्रेजी के टाइम्स ऑफ इंडिया, हिन्दुस्तान टाइम्स आदि अखबारों से जुड़कर मुम्बई, दिल्ली व लखनऊ सहित अन्य बड़े शहरों में एग्रीकल्चर, कृषि व सामाजिक जीवन पर लिखे गए लेखों से अपनी लेखनी की एक अलग छाप छोड़ी।


दादू भाई ने अमेरिका में भी कई अखबारों से जुड़कर भारतीय संस्कृति, राजनैतिक जीवन व एग्रीकल्चर पर लेखन किया। 


जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज-  फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के सरंक्षक व अंग्रेज़ी के विभिन अखबारों से जुड़े रहे वयोवृद्ध पत्रकार महेश चंद्र अवस्थी उर्फ दादू भाई का स्वर्गवास हो गया। जिससे जिले के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। दादू भाई ने अमेरिका में भी कई अखबारों से जुड़कर भारतीय संस्कृति, राजनैतिक जीवन व एग्रीकल्चर पर लेखन किया। 


          जनपद फर्रुखाबाद के विकासखंड शमसाबाद के ग्राम गुसरापुर-शुक्ररुल्लाहपुर निवासी (97) वर्षीय वयोवृद्ध पत्रकार महेश चंद्र अवस्थी उर्फ दादू भाई का विति सायें देहांत हो गया। जिनका आज पांचालघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। जहां भारी संख्या में पत्रकार, विभिन्न सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों के लोग मौजूद रहे। दादू भाई ने अंग्रेजी के टाइम्स ऑफ इंडिया, हिन्दुस्तान टाइम्स आदि अखबारों से जुड़कर मुम्बई, दिल्ली व लखनऊ सहित अन्य बड़े शहरों में एग्रीकल्चर, कृषि व सामाजिक जीवन पर लिखे गए लेखों से अपनी लेखनी की एक अलग छाप छोड़ी। दादू भाई फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के सरंक्षक व इंदौर/लखनऊ से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र स्पूतनिक के डायरेक्टर भी थे। दादू भाई को पत्रकारिता जगत का भीष्मपितामह कहा जाता था। फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी व युवा पत्रकार राहुल अवस्थी ने वयोवृद्ध पत्रकार महेशचन्द्र अवस्थी उर्फ दादू भाई के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता जगत के लिए यह एक बड़ी क्षति है। बताते चले कि दादू भाई ने वीते वर्ष अपने ग्राम गुसरापुर के पुस्तैनी आवास पर एक ऐतिहासिक नाती-पौत्र समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमे उनके सभी परिवार के लोगो ने भाग लिया था। जिसमे उनके भाई योगेश चन्द्र अवस्थी व बहन सहित अन्य परिजनों ने भाग लिया था। जिसमे पूर्व सांसद चन्द्रभूषन सिंह मुन्नुबाबू व पूर्व कैबिनेट मंत्री सतीश दीक्षित आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सराहा था।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
चंदला विधानसभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुंदेला जी की भतीजी की हुई शादी
Image
सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र में जवानों व फैमिली को कोरोना से सतर्क रहने के निर्देश
Image
श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मजदूर संगठन कर्मचारियों व फाउंडेशन का धरना जारी
Image