यूपी के एटा जिले के अवागढ़ थाने से एक लड़की गायब हो गई गांव वाले भड़क गए और थाने पर कर दिया बवाल थानेदार को लिया दौड़ा कमरे में बंद होकर खुद को बचाया

यूपी के एटा जिले के अवागढ़ थाने से एक लड़की गायब हो गई गांव वाले भड़क गए और थाने पर कर दिया बवाल थानेदार को लिया दौड़ा कमरे में बंद होकर खुद को बचाया


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश  रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- यूपी के एटा जिले के अवागढ़ थाने से एक लड़की गायब हो गई। यह लड़की कुछ दिन पहले घर से गायब हो गई थी इसके बाद उसे पुलिस ने उसे खोजकर थाने में रखा था। आज जब उसके परिजन थाने पहुंचे तो वह नहीं मिली। इसकी जानकारी मिलते ही गांव वाले भड़क गए और थाने पर बवाल कर दिया। थानेदार को दौड़ा लिया। उसने कमरे में बंद होकर खुद को बचाया। सूचना पर पुलिसबल ने पहुंचकर हालात संभाले। सर्किल का फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई है। एसएसपी ने थाना पुलिस की लापरवाही पर थानेदार, विवेचक और महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। अब किशोरी की तलाश चल रही है।



थाना अवागढ़ के एक गांव की एक सोलह साल की लड़की 14 अगस्त को लापता हुई थी। पिता ने आरोपी लवकुश निवासी राजपुर थाना सकरौली पर बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 18 अगस्त को सकरौली पुलिस ने किशोरी बरामद कर ली। उसे अवागढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गुरुवार को अवागढ़ पुलिस ने किशोरी के बयान भी दर्ज कराए। मेडिकल भी कराया। इसके बाद अवागढ़ थाने ले आए। शुक्रवार दोपहर किशोरी के परिजन उसके लिए खाना लेकर थाने गए तो किशोरी वहां नहीं थी। उसके बारे में जब थाने में तैनात कर्मचारियों से पूछा गया तो सब आनाकानी करने लगे। ये बात तुरंत गांव में फैल गई। इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए। थानेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दौड़ा लिया। थानेदार ने खुद को कमरे में बंद कर बचाया। हंगामे की जानकारी मिलते ही एएसपी ओपी सिंह, एएसपी क्राइम राहुल कुमार, सीओ रामनिवास यादव, एसडीएम एसपी वर्मा, जलेसर सर्किल फोर्स, पीएसी पहुंचे। इन्होंने हालात को संभाला। देर शाम तक ग्रामीण थाने में डेरा डाले हुए है। वहीं एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए थानेदार, विवेचक और महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। 


सुनील कुमार सिंह, एसएसपी एटा ने बताया कि लड़की के गायब होने के मामले में एसएचओ अवागढ़, विवेचक और महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। लापरवाही बतरने पर कार्रवाई हुई है। किशोरी की तलाश कराई जा रही है। घटना में शामिल आरोपियों को भी तलाशा जा रहा है। एक महिला को हिरासत में लिया गया है।


Popular posts
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image