15 हजार का टाॅप-10 ईनामी पुलिस मुडभेढ़ में गोली लगने से घायल, पुलिस ने दबोचा, साथी फरार

15 हजार का टाॅप-10 ईनामी पुलिस मुडभेढ़ में गोली लगने से घायल, पुलिस ने दबोचा, साथी फरार


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



      दर्ज है लगभग एक दर्जन मुकदमें, पुलिस को फरार साथी भीमा राजपूत की तलाश, तमंचा व कारतूस बरामद


जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद। बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रणनीत बना रहे हजारों के ईनामी व टाॅप-10 अपराधी को बीती देर रात पुलिस घेर लिया। जिस पर उसने फायरिंग कर दी। जबाबी फायरिंग होने से आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे पकड लिया और लोहिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
विवरण के अनुसार थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी शातिर अपराधी लकी पाल पुत्र अनिल पाल शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला श्याम नगर निवासी अपने साथी भीम उर्फ भीमा राजपूत पुत्र शिवराम के साथ खानपुर मडैयां में किसी घटना को अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहा था। इस बात की भनक शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय को लगी तो वह व उनकी टीम सहित स्वाट टीम प्रभारी राम बाबू, कादरीगेट चैकी प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी, पांचालघाट चैकी प्रभारी जेपी शर्मा, नखास चैकी प्रभारी बलराज भाटी, तिकोना चैकी प्रभरी दीपक द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर ली। पुलिस को देख आरोपी लकी पाल ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस को भी जवावी फायरिंग करनी पडी। जिसमें आरोपी लकी पाल के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसी दौरान उसका साथी भीम उर्फ भीमा राजपूत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने लकी पाल को दबोच लिया और उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
चंदेल स्पोर्ट देवकली जयराम और गाजीपुर भैंसही के बीच क्रिकेट टूनार्मेंट का हुआ फाइनल मैच
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
फर्रुखाबाद मे फर्जी चालान करनें पर चौकी इंचार्ज को 13 लाख रूपये का नोटिस
Image