19 लाख, 96 हजार श्रमिकोें को मुख्यमंत्री ने सीधे भेजी खातों में सहायता रशि: सुनील

19 लाख, 96 हजार श्रमिकोें को मुख्यमंत्री ने सीधे भेजी खातों में सहायता रशि: सुनील


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



36 लाख 62 हजार श्रमिक प्रदेश में आये, मुख्यमंत्री ने खुद की उनके भोजन आदि की व्यवस्था, श्रमिकों के बने मसीहा


जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद। श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन ने आज यहां कहा कि कोरोना काल में सूबे में 36 लाख 62 हजार श्रमिक उत्तर प्रदेश में आये जिनकी मुख्यमंत्री ने खुद माॅनीटरिंग कर मसीहा के रूप में उनकी व्यवस्थायें कीं। 19 लाख 96 हजार लोगों को 1000 की सहायता राशि सीधे खातों में भेजी।
इससे पूर्व श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील  बराला राज्य मंत्री ने नीम करोरी धाम बाबा लक्ष्मण दास के दर्शन किए वहां के महंत भानु प्रकाश शुक्ला  ने मंदिर से जुड़े बाईपास के बारे में उन्हें अवगत कराया सुनील भराला ने  क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य से बात करके बाईपास का निर्माण कराने का आश्वासन दिया मंदिर के दर्शन करने के बाद नीवकरोरी गाँव मे प्रदीप गुप्ता,  संजय गुप्ता के घर पर पहुंचे वहां पहुंचकर  उनके परिवार से भेंट की तथा नाश्ता करने के बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।


पत्रकार वार्ता में राज्य मंत्री ने कहा  पूजनीय दत्तोपंत हेगडे की जन्म शताब्दी 10 नवंबर को छोटे श्रमिकों के लिए प्रदेश सरकार एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत करने जा रही है योजना के अंतर्गत प्रदेश के छोटे व बड़े श्रमिकों को लाभान्वित किया जाएगा तथा ब्लाॅक स्तर व कस्वे मे श्रमिक चैराहों पर कैंप लगाकर श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को लाभ मिल सके श्रमिकों  को मिलने वाली धनराशि सीधे उनके खाते में जाएगी वहीं नए  माॅल व फैक्ट्रियों से सीधा श्रमिक  को जुड़वा कर सीधे घर तक रोजगार पहुंचाने की बात कही है। इस दौरान विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला मंत्री नवनीत पाल, सुमन राठौर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शिवांग ने उनसे भेंट की। श्रम विभाग के अफसर व उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार मौजूद रहे।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image
आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश
Image
आर• एस• ग्लोबल मैजिकल डे पर उमड़ी अभिभावकों की भीड़" आर.एस.ग्लोबल स्कूल में "मैजिकल डे" मनाया गया
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image