आईजी के आने से चाक चैबंद की गई व्यवस्थाएं, देर रात पहुंचेगेे फतेहगढ, उसके बाद करेगें शहर को भ्रमण
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद। आईजी जोन कानपुर मोहित अग्रवाल के जनपद में आने की सूचना पर खलबली मची हुई है सभी थाना व चैकियों की अव्यवस्थाओं को व्यवस्थाओं मे तब्दील कर दिया है। आज वह देर रात यहां पहुंचकर शहर के बारे में जानकारी करेगें।
कानपुर जाने केे आईजी मोहित अग्रवाल सबसे पहले कन्नौज पहुंचेगें। कन्नौज का निरीक्षण करने के बाद वह देर रात फर्रूखाबाद आएगें और शहर में भ्रमण कर जायजा लेगें। आईजी के आने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने जनपद के सभी थाने दारो को चैकन्ना कर दिया और शहर में जगह जगह चेकपोस्टों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी हैं जो कि आईजी के आगमन पर उनका स्वागत करेगें। पुलिस के जवान बेसबरी से आईजी श्री अग्रवाल के आने का इंतजार कर रहे है। देखना यह है कि आईजी की गाज किस पर गिरगी या किस पर नहीं। शहर का भ्रमण करने के बाद आगे की भूमिका बनाई जाएगी।