आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए बनने वाली पोषण वाटिका का डीएम ने किया पेड़ लगाकर आरंभ
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद की बेहतर व्यवस्थाओं के बीच जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लगाये पड़े गर्भवती महिलाओं को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल मिश्र ने गोदभराई कर दिया पोषण आहार, आंगनबाड़ी केन्द्र के किचेन गार्डेन में लगाये सहजन, केला, आंवला, अमरूद, करी पत्ता के पेड़, रंगोली देख प्रशासन प्रसन्न
फर्रुखाबाद। पोषण माह के मौके पर आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पेड़ लगाकर पोषण वाटिका का शुभारंभ किया। गर्भवती महिलाओं को गोद भराई कार्यक्रम के तहत पुष्टाहार वितरित किया। कहा कि हमें कुपोषण से जंग-ए-ऐलान करना है। हमारे भारत का भविष्य स्वस्थ और सुंदर दिखे यह हम सभी का पहला धर्म होना चाहिए।
विकास खण्ड बढ़पुर की ग्राम पंचायत रम्पुरा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद के भागीरथी प्रयासों से आज पोषण माह के तहत पोषण वाटिका का शुभारंभ डीएम व एसपी ने सहजन, केला, करी पत्ता, अमरूद, आंवला के पेड़ लगाकर किचेन गार्डेन का आरंभ किया। विभाग की ओर से बनवाई गई बेहतरीन रंगोली को डीएम व एसपी ने दिल खोलकर सराहा। जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषण के खिलाफ सरकार के प्रयासों को सफल बनाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की जरूरत है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों की बेहतर देखरेख की व्यवस्था रखें।
जिलाधिकारी ने डीपीओ भारत प्रसाद को निर्देश दिये कि पूरे जनपद की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किचेन गार्डेन स्थापित किये जायें ताकि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को पोषणयुक्त ताजी व हरी सब्जियां उपलब्ध हो सकें। जिलाधिकारी ने यहां सहजता का परिचय देते हुए पुलिस अधीक्षक के साथ खुद फांवड़ा उठाकर वृक्ष लगाये। लोगों को वृक्षों के प्रति आकर्षित करने की जरूरत बताई। बेहतर कार्यक्रम के लिए आलाधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजक डीपीओ भारत प्रसाद की पीठ थपथपायी। इस मौके पर एडीओ पंचायत बढ़पुर सत्य नारायण सिंह ने भी आलाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कराया।