अपहृत चार वर्षीय बालक बरामद,चचेरी बहन सहित तीन गिरफ्तार

अपहृत चार वर्षीय बालक बरामद,चचेरी बहन सहित तीन गिरफ्तार


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने आज एटा जिले से एक रिटायर्ड सैनिक के अपहृत चार वर्षीय बालक को बरामद कर चचेरी बहन उसके प्रेमी पति व एक अन्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार मिश्र ने आज गुरुवार यहां फतेहगढ पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों को बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली के नगलानैन निवासी रिटायर्ड सैनिक चरनसिंह के चार वर्षीय अमित पुत्र का बीते दिन बुधवार देर रात को अज्ञात अभियुक्तों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी जेपी पाल व एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा ने घटना स्थल के इर्दगिर्द सीसीटीवी कैमरा खगाले जिनसे मिने सुरागों पर पुलिस ने आज एटा जिले के धुमरी थाना जैथरा निवासनी चचेरी बहन नीतू व हाल पता कसौटी मोड़ जनपद एटा से घटना के सम्बंध में पूछताछ की। इसके बाद अपहृत बालक अमि को पुलिस टीम ने बरामद किया। उन्होने बताया कि अपहृत बालक को उसकी चचेरी बहन के प्रेमी एंव पति रामू उर्फ सार्थक का साथ जयकिशन उर्फ जानू निवासी कोडरा थाना एका जनपद फिरोजाबाद घटना वाले दिन एक मोटरसाइकिल से एटा जिले के कसौटी मोड़ किराये वाले मकान में ले गये। पुलिस अधीक्षक मिश्र ने बताया कि अपहृत बालक की चचेरी बहन नीतू की 30 जून 2020 को प्रेम विवाह किया। जिसका विरोध बालक के परिवारीजनों ने किया था। इसी को लेंकर 16 सिंतबर बुधवार देर रात बालक का अपहृत उसकी चचेरी बहन ने अपने प्रेमी पति एक अन्य सहयोगी ने कराया था। पुलिस ने बालक अपहरण कांड में गिरफ्तार चचेरी बहन नीतू,उसके पति प्रेमी रामू उर्फ सार्थक यादव तथा उसके साथी जयकिशन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल,मोटरसाइकिल आदि बरामद कर जेल भेज दिया है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image