बड़ा खुलासा- बुधवार को नदी मे मिली अज्ञात महिला के शव की हत्या का हुआ खुलासा,माता पिता और प्रेमी ने ही हत्या कर नदी मे फेका था शव 

बड़ा खुलासा- बुधवार को नदी मे मिली अज्ञात महिला के शव की हत्या का हुआ खुलासा,माता पिता और प्रेमी ने ही हत्या कर नदी मे फेका था शव  


संवाददाता मुहम्मद आरिफ आजमगढ़



जनपद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- करीब पांच दिनों पूर्व आजमगढ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बेसो नदी में पटिया से बांधकर फेंके मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखोज खुलासा करते हुए दावा किया की युवती की हत्या उसके मा-बाप और प्रेमी ने मिलकर अंजाम दिया।



                                 घटना में शामिल मृतका के मा-बाप और प्रेमी


हत्या के बाद शव को पहले पटिया से बांधा और बेसो नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बरदह थाना क्षेत्र के बंधवा महादेव के पास बेसो नदी में नौ सितम्बर को ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जब शव को बाहर निकाला तो शव के साथ पटिया बंधी हुई थी। पुलिस ने शव की पहचान गुंजा निवासिनी पिछौरा के रूप की ।



इसी बीच पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा कर मौत के घाट उतारे जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने विवेचना शुरू की और साक्ष्यों को एकत्रित करने के बाद युवती गुंजा के पिता रामअचल राजभर, मां रामपतत्ति देवी व प्रेमी चंदू से अलग-अलग पूछताछ की। जिसमें प्रेमी चंदू ने बताया कि वह मृतका से दो वर्षों से प्रेम करता था।



6 सितम्बर को उसने उसे घर बुलाया और भाग चलने की बात कहने लगी। लेकिन मैं राजी नहीं था। मैं उसे समझाने की कोशिश कर रहा था कि वह चिल्लाने और हाथापाई करने लगी। इसी बीच उसके मां व पिता भी आ गए उन्होंने कहा कि मार डालो किसी की बात नहीं मानती है। दूसरे जगह शादी भी लगा दी है।



जिसके बाद उसने गला व मुंह दबने से वह अधमरी हो गई तो उसे लेकर सरकारी अस्पताल बरदह पहुंचे जहां से उसे जौनपुर रेफर कर दिया गया। जौनपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद सभी ने मिल कर उसे एक पटिया पर सुला कर तीन साड़ी व रस्सी से बांध कर बंधवा महादेव के पास बेसो नदी में फेंक दिया। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि घटना में शामिल मृतका के पिता, मां और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया l 


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image
आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image