बड़ी खबर -चंदला विधानसभा 49 जन सुविधाओं से वंचित पिछले 2 साल से बनाया जा रहा शमशान घाट ,रोड पेवर ब्लॉक और मुख्यमंत्री अधोसंरचना द्वारा सीसी रोड पड़े अधूरे
जिला ब्यूरोचीफ महेंद्र सिंह छतरपुर मध्यप्रदेश
ठेका लेने वाली राजोरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी और उपयंत्री विपिन अग्निहोत्री की जुगलबंदी से नहीं हो पा रहे चंदला नगर के कार्य
चंदला नगर की जन समस्याओं पर भारी पड़ रहा ठेकेदार और अधिकारियों का सांठगांठ इसलिए नहीं हो रहे चंदला नगर के श्मशान घाट जैसे महत्वपूर्ण काम
ठेका लेने वाली कंपनी राजोरिया कंस्ट्रक्शन दतिया द्वारा लगभग पिछले 2 साल से बनाया जा रहा शमशान घाट ,रोड पेवर ब्लॉक और मुख्यमंत्री अधोसंरचना द्वारा सीसी रोड पड़े अधूरे
जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला नगर राजोरिया कंस्ट्रक्शन दतिया ठेकेदार द्वारा 2 साल पहले किया जा रहा था चंदला शमशान घाट का निर्माण और मुख्यमंत्री अधोसंरचना द्वारा सीसी रोड एवं पेवर ब्लॉक काम करने का लिया था ठेका जो कि आज तक नहीं किया गया कार्य सूत्रों से मिली जानकारी उपयंत्री विपिन अग्निहोत्री और राजोरिया कंस्ट्रक्शन दोनों की सांठगांठ से आज भी अधूरी पड़े कार्य अब 2 साल बाद दोनों की मिलीभगत से सांठगांठ कर चल रहा मलाईदार सीसी रोड का कार्य चंदला नगर परिषद के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से चंदला नगर वासी हुए दुखी। ठेका लेने वाली कंपनी राजोरिया कंस्ट्रक्शन दतिया द्वारा लगभग पिछले 2 साल से बनाया जा रहा शमशान घाट ,रोड पेवर ब्लॉक और मुख्यमंत्री अधोसंरचना द्वारा सीसी रोड पड़े अधूरे