बड़ी खबर- विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

बड़ी खबर- विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी


संवाददाता सुजीत कुमार गौतमबुद्धनगर



जनपद गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- ग्रेटर नोएडा थाना ईकोटेक तृतीय के कुलेसरा कस्बा चौकी के सामने मछली मंडी में एक महिला ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली, कुलेसरा कस्बा चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर सामने वाले मकान में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक महिला का नाम बबीता है जिसके पति विनोद की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी बबीता के दो बच्चे भी हैं पुलिस मौके पर पहुंच गई



शव को पंखे से नीचे उतार कर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जाता है कि बबीता ने 5 वर्ष पूर्व विनोद नाम के व्यक्ति से लव मैरिज की थी बबीता के पति की कुछ समय पूर्व मृत्यु हो गई इसी के चलते मानसिक तनाव में बबीता ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली वही चर्चा यह है कि बबीता की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे पर लटकाया गया है वही उधर कुलेसरा कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यवीर परमार से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कॉल बार-बार कट करते रहे


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image