बरगवां पुलिस ने 2 हज़ार के इनामी 2 स्थाई वारंटिओं को किया गिरफ्तार 

बरगवां पुलिस ने 2 हज़ार के इनामी 2 स्थाई वारंटिओं को किया गिरफ्तार 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति 



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़/सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा संपूर्ण जिले में वारंटिओं की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने रविवार को विस्फोटक अधिनियम व मारपीट के अलग अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटिओं को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के सतत निगरानी में बरगवां निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए रविवार को बरगवां से सोनू भुजवा पिता जितेंद्र भुजवा साकिन बरगवां बाज़ार को गिरफ्तार किया गया। सोनू भुजवा पर 4 वर्ष पूर्व धारा 386 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था, वहीं जमानत पर छूटने के बाद न्यायालय में अनुपस्थित चल रहा था। इसके अलावा 6 वर्ष पूर्व के मारपीट के एक मामले में आरोपी स्थाई वारंटी बुटली देवी पति हीरामण साहू उम्र 49 वर्ष को ग्राम हरैया से गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में जमानत पर छूटने के बाद से ही बुटली देवी न्यायालय में अनुपस्थित रह गई थी। लंबे समय से फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने इनाम की घोषणा की थी। दोनों ही वारंटियों के ऊपर 2 - 2 हजार का इनाम घोषित किया गया था।


उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक संजीत सिंह, रमेश प्रसाद, आरक्षक विवेक सिंह, गणेश रावत, बृजेंद्र धाकड़, दयाशंकर शर्मा, नरेंद्र यादव एवं महिला आरक्षक सुनीता धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।


Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
हिंडनबर्ग एपिसोड से और मजबूत होकर निकलेंगे गौतम अदाणी, जानिए क्यों…
Image
सोनभद्र के अगोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन द्वारा जल जीवों पर संकट गहराया सेंचुरी एरिया में नदी की धारा में व धारा को मोड़ कर जेसीबी व नाव से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन क्यों
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता
Image
सीसीआर कंपनी से मिलकर रेलवे के अधिकारी केंद्र सरकार को लगा रहे करोड़ों रुपए का चूना
Image