भाजपा की गलत नीतियों के कारण कंपनी के व्यवस्थापन से सिंगरौली जिले के किसान मजदूर परेशान है-किसान कांग्रेश प्रदेश महामंत्री सुरेश पांडेय

भाजपा की गलत नीतियों के कारण कंपनी के व्यवस्थापन से सिंगरौली जिले के किसान मजदूर परेशान है-किसान कांग्रेश प्रदेश महामंत्री सुरेश पांडेय


आर वी न्यूज़ जिला सीधी संवाददाता अजय पाण्डेय



मध्य प्रदेश जिला सीधी रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़/किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री श्री सुरेश    पाण्डेय जी डोगरी गांव में   एपी एम डीसी कंपनी के व्यवस्थापन।किसान मजदूर से मिले उन गरीब हरिजन आदिवासी किसानों का  दुख दर्द सुनैश्री सुरेश   पाण्डे जी ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है सिंगरौली जिले की कंपनियां चाहे एसआर हो या अन्ध्रा रिलायंस  हिंडालको को जो भी हो वहां की जिम्मेदार अधिकारी कंपनी की मिलीभगत से जनता के हक हड़पने में  हर तरह के हथकंडे   अपनाया गया जिले के मात्र  चिन्हित जगहों पर जहां कंपनी स्थापित होनी होती है मनवाना  बिना कोई सुनवाई के पूर्व के आवंटन व्यवस्थापन एवं पंजीयन द्वारा क्रय विक्रय की गई भूमियों को   मध्यप्रदेश शासन कर किसानों के   लूटा जा रहा है यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है राजस्व रिकॉर्ड का संधारण शासन के  अभिरक्षा में रहता है यदि रिकॉर्ड में कोई छेड़छाड़ हुआ उसका पूर्ण दायित्व जिम्मेदारी राजस्व अमला की होती है पटवारी राजस्व निरीक्षण तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए उन्हें जेल भिजवाना चाहिए उनसे वसूली  करनी चाहिए किंतु इसमें कोई कार्यवाही ना करते हुए जिले के किसान मजदूर गरीबों का हक मार के अधिकारी एवं भाजपा के नेताओं का जेब गर्म करने का एक तरफ अभियान चलाया जा कर नियमों का पालन न करने पर भोले वाले किसान मजदूर गरीबों  हरिजन आदिवासी आज ठगा सा महसूस कर रहे श्री पांडे ने कहा कि नीत क्या करेगी जब नियत ही खराब है केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के भू अर्जन अधिनियम में प्रभावित किसानों को आजीवन भत्ता एवं परिवार को रोजगार पुनर्वास  आदि सुविधा देने का प्रावधान किया गया है आखिर कंपनी अपने एजेंडे में किसानों को मुहैया कराए जाने वाली सुविधा क्यों स्पष्ट नहीं करती आज पूरा देश कोराना से  भयभीत  है किसान मजदूर  अपने घरों में भूखे प्यासे बैठे हैं किंतु शासन छलावा करके इसी  कोराना के समय  जिसमें कोई विरोध ना  कर सके इसी अवधि में मुआवजा का भुगतान कर अपना पल्ला झाड़ रही है जिसमें भारी अनियमितताएं  भूमि स्वामी के बने मकानों की गणना ना करते हुए अन्य व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए बगैर सहमत के आनन-फानन में फर्जी तौर से बगैर भूमिधारी  व्यक्तियों के नाम मकानों का करोड़ों का भुगतान  किया गया है बैठक में उपस्थित सैकड़ों लोगों द्वारा यह अनुरोध किया गया कि माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जाए जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती न्याय नहीं मिलती तब तक कंपनी का कार्य रोका जाए बैठक में उपस्थित माडा जनपद के अध्यक्ष श्री भोला प्रसाद उपाध्यक्ष श्री बोरम सिंह बृजेश उपाध्याय नेशनल उपभोक्ता संरक्षण के जिलाध्यक्ष  श्री द्वारिका प्रसाद तिवारी  कांग्रेश उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्री वशिष्ठ राम दुबे  आज सैकड़ों की तादाद में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image