चौकी गोरबी पुलिस क्षेत्र से गायब हुई 2 नाबालिक लड़कियों को सप्ताह भर के भीतर किया दस्तयाब

चौकी गोरबी पुलिस क्षेत्र से गायब हुई 2 नाबालिक लड़कियों को सप्ताह भर के भीतर किया दस्तयाब


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- बीते दिनों चौकी क्षेत्र के ग्राम बिरकुनिया से एक साथ दो नाबालिगों के गायब होने के मामले पर पुलिस की तत्परता देखने को मिली, जहां गोरबी चौकी प्रभारी ने दोनो नाबालिकाओं को सप्ताह भर के भीतर ढूंढ निकाला। तत संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिरकुनिया निवासी मायाराम कोल पिता मटुकधारी कोल द्वारा पुलिस चौकी गोरबी में बीते शुक्रवार को रिपोर्ट की गई कि उसकी लड़की पूजा कोल उम्र 15 वर्ष तथा उसकी सहेली भिखरनिया उर्फ ललतू पिता जमुना प्रसाद यादव उम्र 17 वर्ष की जो मजदूरी करने सिंगरौली जाती थी दिनांक बीते माह की 27 की सुबह दोनों लड़कियां घर से मजदूरी करने सिंगरौली गई थी



पर वापस घर नहीं आई तथा अभी तक पता तलास करने पर नहीं मिली है। रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह परिहार द्वारा लड़कियों के गुमने के संबंध में अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराने बाद गुम इंसान की कायमी बाद गुमशुदा नाबालिग होने से अप.क्र. 411/2020 धारा 363 आई पी सी कायम कर विवेचना कार्यवाही प्रारंभ की गई। दो नाबालिग लड़कियों के एक साथ गुमने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली बीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा दिए गए कड़े निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेंडे तथा एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह परिहार द्वारा अपने गोरबी पुलिस स्टाफ के साथ गुमशुदा नाबालिग लड़कियों की लगातार की गई मेहनत एवं तलाश पर दोनों नाबालिग लड़कियों को दिनांक 09/09/2020 को गुड़िया अहिरवार के घर सीटीआई बस्ती मोरवा से दस्तयाब किया गया महिला उपनिरीक्षक रूपा अग्निहोत्री द्वारा बरामद लड़कियों से की गई पूंछतांछ में लड़कियों द्वारा मजदूरी का पूरा पैसा उनके पिता द्वारा ले लेने और ब्यक्तिगत खर्च के लिए मांगने पर न देने की बात से नाराज हो कर वापस घर न जा कर अपनी परिचित गुड़िया अहिरवार के घर में स्वेच्छा से रह कर मजदूरी करना बताया गया है बरामद लड़कियों का  माननीय न्यायालय बैढ़न में धारा 164 जा. फौज. के तहत कथन लेखबद्ध कराया जाकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी गोरबी निरी. सुधाकर सिंह परिहार के साथ महिला उप निरी. रुपा अग्निहोत्री, सहा.उप निरी. सुरेश सिंह, सतीश दीक्षित, आर. प्रतीक कुमार, अनूप मिश्रा, विष्णु रावत, महिला आर. पूजा त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही है।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image