चोर को पकडकर महिला ने कर दी चप्पलों से पिटाई,हरपालपुर जाने के लिए बस में सवार हुई थी महिला, चोरी हुए बैग मे रखी थी नगदी, पकडे गये व्यक्ति से पूछतांछ जारी
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद। शहर के लालगेट स्थित एक प्राईवेट बस अड्डे पर महिला को पैसों से भरा बैग चोरी हो गया। महिला ने दौडकर एक व्यक्ति को पकड लिया और उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। हंगामा होते देख रोडवेज पर तैनात पिकेट ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को चैकी भेज दिया। जहां पकडे गये व्यक्ति से पूछतांछ की जा रही है। पडोसी जनपद हरदोई थाना हरपालपुर के ग्राम बारी के रहने बाले मेवराम की पत्नी रामकली अपने बच्चों के साथ अपनी रिस्तेदारी में आई थी। आज वह बापस अपने घर जाने के लिए लालगेट स्थित हरपालपुर अड्डे पर बस में सवार होने के लिए गई। टिकट लेने के बाद महिला को बैग चोरी हो गया। जिसमें पांच हजार की नगदी और कपडे रखे हुए थे। महिला द्वारा शोर मचाने पर अड्डे पर करने बाला नेम सिंह निवासी नई बस्ती भागने लगा। जिस पर महिला भी उसके पीछे भागने लगी और रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने उसे पकड लिया। पूंछतांछ करने पर नेम सिंह ने कुछ नही बताया जिस पर महिला ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। देखते ही देखते लोगों की भीड एकत्र हो गई। हंगामा होते देख पिकेट ड्यूटी कर रहे सिपाही मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी कादरीगेट भेज दिया। जहां दोनों पक्षों से पूछतांछ की जा रही है।