डा0 महेंद्र कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए पूरे क्षेत्र में बांट रहे मास्क
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कायमगंज/फर्रूखाबाद। जो इंसान दूसरों के लिए जीता है वही वास्तविक में इंसान कहलाने लायक है। अपनी जान की परवाह किए बगैर जगह-जगह लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे और सैनिटाइजेशन प्रोग्राम कर रहे। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनपद के प्रमुख समाजसेवी डा0 महेंद्र गुप्ता नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह पहुंचकर अपने हाथों से मास्क पहना कर और सैनिटाइजर बांटकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए लोगों को जागरूक किया और उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी करोना से हम लोग सुरक्षित रहें। हमारा परिवार सुरक्षित रहे इसलिए हम सभी को सावधान रहना पड़ेगा। हम सभी को थोड़ी थोड़ी देर में अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए और सैनिटाइजर का प्रयोग भी कर सकते हैं। अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें पुलिस और प्रशासन दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए लगा हुआ है।