दरोगा की दबंगई गरीब महिला के मकान निर्माण को रुकवाया और खड़े होकर तुड़वा डाली नींव

दरोगा की दबंगई गरीब महिला के मकान निर्माण को रुकवाया और खड़े होकर तुड़वा डाली नींव


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- नवाबगंज/फर्रूखाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर गंगतारा निवासी नसीमा अपनी पैतृक संपत्ति पर जन्म से काबिज हैं और कच्चा मकान होने के कारण बरसात में गिर गया। नसीमा और उनकी बहन खुशबू अपने बच्चों के साथ जीवन यापन कर रही हैं।


कच्चा मकान गिर जाने के बाद पन्नी को तान कर अपनी गुजर-बसर कर रही थी। मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पाल पोषण कर रही हैं। वहीं पर दबंग प्रधान पति अनवार अली और उनके पाटीदार रईस मोहम्मद, साबुद्दीन मिलकर पुलिस से सांठगांठ कर गरीब महिलाओं की जगह पर हलका इंचार्ज राजेंद्र सिंह अपने अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गरीब महिलाओं के मकान पर चल रहे निर्माण को रुकवा दिया और इतना ही नहीं प्रधान और गांव के दबंगों से मिलकर उसकी नीव को दरोगा ने खड़े होकर उखाड़ कर फिकवा दिया। महिलाओं को धमकाते हुए किसी उच्चाधिकारी से मिलने के लिए मना किया। पीड़ितों के मां बाप की कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई है। कोई भाई नहीं है इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए पुलिस और दबंग जबरदस्ती करते हुए घोर अन्याय कर रहे हैं। पीड़ित महिला का कहना है कि हम थाने गये हुई थे वहां पर कोई सुनवाई नहीं की गई। फिर हम पुलिस अधीक्षक के पास गये वहां पर थाने में फोन किया गया तो थाना प्रभारी ने फोन द्वारा उन लोगों को गुमराह कर दिया। किसी दूसरे की जमीन को बता कर जबरन महिलाओं द्वारा कब्जा बताया है। वहीं पर कुछ गांव वालों का कहना है कि यह लोग कई वर्षों से यहां पर अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं। ग्राम प्रधान द्वारा पीड़ित महिला का शौचालय भी इसी जगह पर बनवाया जा चुका है और कोई आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। चुनाव नजदीक आने के कारण दबंगों की प्रधान मदद करते हुए नजर आ रहा है। गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है। राजस्व का कार्य खुद पुलिस अपने स्तर से निपटना चाह रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि दरोगा ने दबंगों से सांठगांठ कर पीड़ित महिला की नीव को खड़े होकर उखड़वा दिया।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image