देवरिया पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोलियां कोई हताहत नहीं चार बदमाश हुए गिरफ्तार 

देवरिया पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोलियां कोई हताहत नहीं चार बदमाश हुए गिरफ्तार 


जिला संवाददाता फ़िरोज़ खान



देवरिया।आज देवरिया के व्यस्तम चौराहा सुभाष चौक कोआपरेटिव के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कार सवार  बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई जिसमें कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन गोली चलने से चौराहे पर काफी भीड़ होने की वजह से अफरातफरी मच गई  गाड़ी को रोकने के लिए एसओजी टीम द्वारा चार पहिया वाहन के पहिए में गोली मारी गई प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि बदमाशों और पुलिस के तरफ से आठ राउंड गोली चली एसओजी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गोरखपुर से एक चार पहिया वाहन से कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए



गोरखपुर से देवरिया की तरफ आ रहे हैं जिसे रोकने के लिए एसओजी टीम ने बैतालपुर पुलिस चौकी से पहले बदमाशों की घेराबंदी की रणनीति बनाकर बदमाशों को पुलिस ने रोकना चाहा तो कार तेजी से  देवरिया शहर की तरफ भाग निकली जिसकी सूचना एसओजी टीम  द्वारा वायरलेस सेट पर  उच्च अधिकारियों को दी गई। उसी वक्त एसआई रामवृक्ष यादव  सुभाष चौक पर  यातायात व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे उनके द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर चौराहे पर गाड़ी को रोक लिया गया पीछे से आ रही एसओजी टीम और बदमाशों के बीच फायरिंग शुरू हो गई जैसे तैसे करके पुलिस में  और टी एस आई रामवृक्ष यादव की बहादुरी से बदमाशों को  घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया  जिसमें 4 बदमाशों को एसओजी टीम अपने साथ अज्ञात स्थान को ले गई है गाड़ी का नंबर बिहार का बताया जा रहा है खबर लिखे जाने तक पूरे घटनाक्रम का पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया गया है।



Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
चंदेल स्पोर्ट देवकली जयराम और गाजीपुर भैंसही के बीच क्रिकेट टूनार्मेंट का हुआ फाइनल मैच
Image