गाजियाबादः व्यापारी के घर में डकैतों का तांडव, बंधक बनाकर दंपती को पीटा और लूटपाट कर हुए फरार

गाजियाबादः व्यापारी के घर में डकैतों का तांडव, बंधक बनाकर दंपती को पीटा और लूटपाट कर हुए फरार



गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र के अवंतिका बी-ब्लॉक में हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी सुरेश मित्तल के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कारोबारी और उनकी पत्नी उषा मित्तल की बेरहमी से पिटाई भी की। यह घटना बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। बदमाशों ने कारोबारी के घर से लाखों रुपये के जेवर और नकदी लूटी उसके बाद आराम से फरार हो गए।
सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी ने फोर्स के साथ मौके का मुआयना किया। इसके साथ ही पीड़ित दंपती का अस्पताल में उपचार भी कराया गया। इस वक्त पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि कारोबारी के घर पांच बदमाश ग्रील फांद कर घुसे और जमकर लूटपाट की और जब कारोबारी दंपती ने विरोध किया तो उन्हें बेरहमी से पीटा। यही नहीं शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी। बदमाश लाखों रुपए के जेवरात व कैश लूटकर फरार हो गए।


मीडिया से परिवार ने नहीं की बात


जानकारी के अनुसार कारोबारी सुरेश मित्तल और उनकी पत्नी ऊषा मित्तल अपनी बेटी के साथ रहते हैं। सुरेश मित्तल का कविनगर में डिपार्टमेंटल स्टोर है। गौरतलब है कि पुलिस ने मीडिया को पीड़ितों से नहीं मिलने दिया। जब तक पुलिस दंपती से घर के अंदर पूछताछ करती रही तब तक मीडिया को वहां जाने नहीं दिया गया और बाद में दंपती ने भी मीडिया को कुछ बताने से इनकार कर दिया।


डकैतों से अब भी खौफ में है परिवार


एक ओर जहां पीड़ित परिवार ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया वहीं डकैतों की दहशत उनकी आंखों में देखी जा सकती है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि बदमाशों ने हमेें पीटा और लूटपाट कर फरार हो गए। सिर्फ परिवार ही नहीं आसपास के लोग भी इस वारदात के बाद दहशत में हैं।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image