घर में तोडफ़ोड़ कर गिरा दिया गया मकान,पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत को दिये आवेदन के बावजूद भी आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है परिजन दुखी

घर में तोडफ़ोड़ कर गिरा दिया गया मकान,पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत को दिये आवेदन के बावजूद भी आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है परिजन दुखी


आर वी न्यूज़ जिला सीधी संवाददाता अजय पाण्डेय



मध्य प्रदेश जिला सीधी रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- जिले के पुलिस चौकी बम्हनी अंतर्गत सरहंगों द्वारा बल पूर्वक खपरैल युक्त कच्चे मकान को लाठी-डंडे से पीटकर तोडफ़ोड़ कर दिये यहां तक की दरवाजा भी तोड़ दिया गया। इन सब वारदातों के बाद भी आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इस मामले की शिकायत पीडि़तों द्वारा आज पुलिस अधीक्षक सीधी से की गई है। सरहंगता के बावजूद भी गरीब परिवार की शिकायत पर कार्यवाही न होने से परिजन दुखी हैं।



पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत को दिये आवेदन में बम्हनी निवासी बालमीक विश्वकर्मा पिता रामरतन ने शिकायत किया है कि 26 जून को दिन में करीब 12 बजे उनके खपरैल युक्त घर में पुराने रंजिश को लेकर शिवा पाण्डेय, छोटे पाण्डेय, राजा पाण्डेय, प्रेमलाल विश्वकर्मा, बृजेन्द्र, राजीव एवं राहुल विश्वकर्मा सहित दर्जन भर लोग एक साथ आकर विद्युत पोल से लेकर घर तक लगे कनेक्शन का तार तोड़ते हुए गाली-गलौज किये। यहां तक की लाठी-डंडा एवं टांगी फर्सा से लैस होकर घर में घुसकर घर के छप्पर के सारे खपड़े पत्थर व लाठी से फोड़ डाले। यहां तक की दरवाजा तोडक़र घर के अंदर घुसकर घर में रखी खाद्य सामग्री भी फेक दिये। इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी बम्हनी में तत्काल की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हंैं। बताया गया है कि आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई गई है। इनका कहना है कि आरोपियों के हौसले बुलंद हैं उनकी पहुंच लम्बी होने के कारण गरीबों की गुहार सुनने वाला कोई नहीं है।


जल्द होगी मामले में कार्यवाही : प्रभारी मोनिका पाण्डेय


पुलिस चौकी बम्हनी की प्रभारी मोनिका पाण्डेय ने कहा कि कुछ व्यस्तता की वजह से कार्यवाही नहीं हो पाई थी लेकिन शुक्रवार को ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि मेरे कार्यकाल में कोई भी दोषी होगा वह बख्सा नहीं जाएगा।



Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image