ग्राम मुहेर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- सोमवार को ग्राम मुहेर पुलिस चौकी गोरबी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।जानकारी अनुसार गोरबी अंतर्गत ग्राम मुहेर थाना मोरवा क्षेत्र में करीब 4.30 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से अपनी मोटर साइकल से ग्राम कसर अपने घर से ग्राम मुहेर जाते
समय सब्बीर मोहम्मद के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह परिहार द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर तत्काल सदलबल मौके पर पहुँच कर मृतक सब्बीर मोहम्मद पिता शौकत अली उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम कसर थाना बरगवां के शव की पंचनामा कार्यवाही बाद मृतक का शव पी.एम. हेतु जिला अस्पताल बैढ़न भेजवाया गया।