जौनपुर में मुसहरों के भी बन गए आवास, चेहरे पर आई मुस्कान,सोलर लाइट, शौचालय व पानी की भी व्यवस्था ,लेखपाल को सस्पेंड करने का आदेश
संवाददाता शिव शंकर यादव जौनपुर
डीएम ने भाऊपुर के मुसहरों का तत्काल राशनकार्ड बनाने का दिया निर्देश,मुसहर बस्ती तथा मनरेगा योजना से बन रहे पार्क का डीएम ने किया निरीक्षण। लेखपाल को सस्पेंड करने का दिया आदेश
जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- क्षेत्र के भाउपुर और कुरावा मुसहर बस्ती तथा खेमपुर में बन रहे मनरेगा पार्क का जिलाधिकारी ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान भाऊपुर के लेखपाल को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया उक्त दोनों मुसहर बस्तियों में सभी परिवार को लाइट कनेक्सन दिलवाने को कहा । सभी मुसहर परिवार को दूध उत्पादन समूह लोन योजना के तहत एक एक भैस रखने तथा भाउपुर मुसहर बस्ती में पन्द्रह परिवार का राशनकार्ड न बन पाने के कारण लेखपाल को सस्पेंड करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया । दोनो मुसहर बस्तियों में सोलर लाइट,समरसेबल लगवाने तथा कुरावा मुसहर बस्ती के बचे मैदान में ईंटर लाकिंग ईट लगवाने को कहा ।
करौरा में बन रहे मनरेगा पार्क का एक विद्यालय के बवाण्ड्री वाल के अंदर होने पर मौके पर लेखपाल पर बिफर पड़े और उसको तत्काल चिन्हित कर अलग करने को कहा ।
हरहाल में सप्ताह भर में पूर्ण कराए सुंदरीकरण कार्य , डीएम
जिलाधिकारी ने मीरगंज के मॉडल तालाब के सुंदरीकरण कार्य का किया निरीक्षण, 26 सितम्बर को सचिव के जिले में दौरे
सिकरारा :जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह शनिवार दोपहर सिकरारा विकास खण्ड के मीरगंज गांव के बाबुलनाथ मंदिर परिसर के समीप मनरेगा के मॉडल तालाब के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे, उक्त तालाब के चारो तरफ इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा था और बाबुलनाथ मंदिर परिसर में भी सुंदरीकरण होना है जिलाधिकारी ने तालाब और मंदिर परिसर के सभी सुंदरीकरण कार्य एक सप्ताह में हर हाल पूर्ण कराने का निर्देश खण्डविकास अधिकारी डॉ छोटेलाल तिवारी व ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव को देते हुए कहा कि 26 सितम्बर को सचिव के जिले में दौरे के पहले सभी सुंदरीकरण कार्य अवश्य पूर्ण करा लें,उन्होंने विकासखण्ड परिसर के सुंदरीकरण कार्य को भी अतिशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिए।इस मौके पर एडीओ आइएसबी अरुणकुमार पाण्डेय,सचिव,देवेंद्र सिंह,तकनीकी सहायक अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।