कभी नहीं खुलता ग्राम पंचायत भलयाटोला का ताला,ग्रामीणों ने लगाया सचिव और सरपंच पर आरोप
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़/सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भलयाटोला में ग्रामीणों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है, की सचिव और सरपंच कभी पंचायत में नहीं आते और ना ही कभी ग्राम पंचायत का ताला खुलता है।
सहायक सचिव और सरपंच के घर में होता है पंचायत का कामवहीं लोगों ने यह भी बताया कि हम लोगों को अपने काम के लिए दर दर भटकना पड़ता है अगर कोई बात करना चाहे तो सचिव और सरपंच महोदय का फोन भी नहीं उठता है। आखिर कौन हैं गुनाहगार? सचिव या ग्रामीण।