कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप जिला परिवहन कार्यालय मे सहायता केन्द्र का किया लोकार्पण
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
सहायता केन्द्र से आम नागरिको को परिवहन से संबंधित मिलेगी जानकारी
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- जिला परिवहन कार्यालय मे संचालित किये जा रहे सहायता केन्द्र का लोकार्पण फीता काटकर संयुक्त रूप से कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय की गरिममय उपस्थिति रही। जिला परिवहन अधिकारी श्री एसपी दुबे के द्वारा कलेक्टर पुलिस अधीक्षक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का स्वागत करते हुये सहायता केन्द्र के संबंध मे अवगत कराया गया कि मध्य प्रदेश शासन के मंशानुसार परिहवन कार्यालय मे आम नागरिको के जानकारी हेतु एक लिपिक इस कंक्ष मे बैठेगा तथा परिवहन से संबंधित कार्यो को उन्हे अवगत करायेगा। जिससे आम नागरिको को भटकना नही पड़ेगा और सहजता के साथ परिवहन से संबंधित उनके कार्य हो सकेगे।
किया गया वृक्षा रोपणः- कार्यक्रम पश्चात कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा अपने कर कमलो द्वारा परिवहन कार्यालय के प्रांगण मे वृक्षा रोपण किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय, जनसंम्पर्क अधिकारी बी.के शर्मा, परिवहन कार्यालय के सुरेन्द्र कुशवाहा, वाईएस पटेल, व्योम तिवारी, रामदरश पटेल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।