खेत के बंटवारे को लेकर हुआ पथराव,दस घायल,पुलिस ने 11 लोगों को लिया हिरासत में,घायलों का कराया गया मेडिकल परीक्षण

खेत के बंटवारे को लेकर हुआ पथराव,दस घायल,पुलिस ने 11 लोगों को लिया हिरासत में,घायलों का कराया गया मेडिकल परीक्षण


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज-फर्रूखाबाद। खेत के बटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव होने लगा। जिसमें दस लोग घायल हो गये। विवाद करने के लिए मुम्बई से लोगों को बुलाया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच पथराव कर रहे 11 लोगों को पकडा है। सभी घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया।
विवरण के अनुसार थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव न्यामतपुर नगर भडौसा के रहने बाले सहमुद्दीन मास्टर व रिफाकत के बीच काफी दिनों से यह विवाद चला आ रहा है। कई बार गांव के लोगों ने पंचायत भी लेकिन कोई हल नही निकला। आज इसी बात को लेकर दोनांे बीच कहासुनी होने लगी और मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव होने लगा। बताया गया कि रिफाकत के भाई लईक ने मुम्बई से 30 लोगों को झगडा करने के है। उद्देश्य से बुलाया था। जिसकी जानकी क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद को दे दी गई थी। लेकिन लापरवाही का परिचय देते हुए सीओ मोहम्मदाबाद ने मामले को गंभीरता से नही लिया। जिस पर यह घटना घटित हो गई। मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष जहानगंज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने मौके से 11 लोगों को हिरासत में लिया इस पथराव में दस लोगों के गंभीर चोटें आई है। घायल हुए लोगों में रेहाना पत्नी आतिक हुसैन, शहजुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन, रियाक पुत्र लईक, साजिद पुत्र सहनुद्दीन, जेनव बानो पुत्री तबारक, इरशाद आलम पुत्र बाबू रहीन, अशफाक पुत्र शहजादे, शहामुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन, मुस्ताक पुत्र जगरूद्दीन व अतीक पुत्र मुखतियार अहमद है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
सीआरपीएफ नोएडा के डीआईजी का ट्रांसफर रास बिहारी सिंह बने नए डीआईजी
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image