खेत के बंटवारे को लेकर हुआ पथराव,दस घायल,पुलिस ने 11 लोगों को लिया हिरासत में,घायलों का कराया गया मेडिकल परीक्षण

खेत के बंटवारे को लेकर हुआ पथराव,दस घायल,पुलिस ने 11 लोगों को लिया हिरासत में,घायलों का कराया गया मेडिकल परीक्षण


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज-फर्रूखाबाद। खेत के बटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव होने लगा। जिसमें दस लोग घायल हो गये। विवाद करने के लिए मुम्बई से लोगों को बुलाया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच पथराव कर रहे 11 लोगों को पकडा है। सभी घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया।
विवरण के अनुसार थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव न्यामतपुर नगर भडौसा के रहने बाले सहमुद्दीन मास्टर व रिफाकत के बीच काफी दिनों से यह विवाद चला आ रहा है। कई बार गांव के लोगों ने पंचायत भी लेकिन कोई हल नही निकला। आज इसी बात को लेकर दोनांे बीच कहासुनी होने लगी और मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव होने लगा। बताया गया कि रिफाकत के भाई लईक ने मुम्बई से 30 लोगों को झगडा करने के है। उद्देश्य से बुलाया था। जिसकी जानकी क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद को दे दी गई थी। लेकिन लापरवाही का परिचय देते हुए सीओ मोहम्मदाबाद ने मामले को गंभीरता से नही लिया। जिस पर यह घटना घटित हो गई। मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष जहानगंज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने मौके से 11 लोगों को हिरासत में लिया इस पथराव में दस लोगों के गंभीर चोटें आई है। घायल हुए लोगों में रेहाना पत्नी आतिक हुसैन, शहजुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन, रियाक पुत्र लईक, साजिद पुत्र सहनुद्दीन, जेनव बानो पुत्री तबारक, इरशाद आलम पुत्र बाबू रहीन, अशफाक पुत्र शहजादे, शहामुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन, मुस्ताक पुत्र जगरूद्दीन व अतीक पुत्र मुखतियार अहमद है।


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image