खुली आंखों से कोई सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए मजबूत इरादों से आगे बढ़ा
संवाददाता शिव शंकर यादव जौनपुर
जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- लालगंज सोफिपुर अगर खुली आंखों से कोई सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए मजबूत इरादों से आगे बढ़ा जाए तो कोई भी रुकावट उस सपने को साकार करने से नहीं रोक सकती कुछ ऎसा ही कर दिखाया(लालगंज) सोफिपुर के राजेश यादव ने (UPPSC) में चयन हुए वहीं पे उनसे बात हुई तो उन्होंने अपने बारे में बताया काफी कठिन पिस्थितियों का सामना करना पड़ा सुरू में इन्होंने इंटर कालेज में मास्टर के पद पर नियुक्ति हुई परन्तु इनको संतुष्टि नहीं मिली उन्होंने बताया कि हमें कुछ और करना चाहिए मास्टर के पद पे रह कर साथ साथ (UPPSC) की तैयारी लगे रहे उसी बीच 2015 में इन्होंने तीन बार इंटरव्यू दिए फिर भी इनका चयन नहीं हुआ लेकिन इनके हौसले मजबूत थे 2018 में इनको ( GIC) पद प्राप्त हुआ आप को बता दे की इन्होंने (UPPSC) की तैयारी में लगे रहे उसी बीच इनका (UPPSC) में इनका चयन हो गया इसकी जानकारी मिलते ही अस पास के सभी लोगों ने उनके घर उन्हें हार्दिक बधाई दी एंवम उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं दी जैसे उनके सहयोगी मित्र उमेश कुमार यादव ने अपार खुशी जताई।