कोल्ड के पीछे झरने के नीचे पानी में डूबकर वृद्व की मौत पहुंचे परिजनों में मचा कोहराम, शहर कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर की पडताल, पंचनामा भर शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कोल्ड के पीछे झरने के नीचे पानी में डूबकर वृद्व की मौत पहुंचे परिजनों में मचा कोहराम, शहर कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर की पडताल, पंचनामा भर शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद। शहर के ठंडी सड़क स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के पीछे झरने के पानी के नीचे नहाने गये एक वृ( की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। मामले की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंच गये। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विवरण के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मदारबाडी के रहने बाले वृद्व मेवाराम आज सुबह दस बजे अपने घर से नहाने के लिए निकले। उनकी बेटी विनीता ने बताया कि वह साथ में बाल्टी भी लेकर गये थे। उसके बाद मेवाराम ठंडी सडक स्थित एक कोल्ड में पहुंचे जहां झरने के नीचे वह नहा रहे थे। उसी समय दीबार पर काई लगी होने से वह पानी में फिसल गये और डूबकर उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय अपने हमराही सुमित व अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंच गये। मामले की पडताल कर दरोगा रविन्द्र निसाद ने शव का पंचनामा भरा। मृतक की पत्नी गंगा देवी को रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। बताया गया कि मृतक मेवराम के तीन बेटे है। जोकि बाहर रहकर नौकरी करते है। बेटी विनीता के अनुसार उसके पिता कभी घर में नहा लेते थे तो कभी आईटीआई में नहाने चले जाते थे। लेकिन आज वह कोल्ड के पीछे झरने के नीचे नहाने आये थे। पुलिस को झरने के नीचे साबुन व कपडे भी मिले है। शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि पैर फिसल जाने से मेवाराम पानी में फिसल गये। जिससे उनकी मौत हो गई। शरीर पर कोई चोटों के निशान नही पाये गये है।


Popular posts
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image