कोल्ड के पीछे झरने के नीचे पानी में डूबकर वृद्व की मौत पहुंचे परिजनों में मचा कोहराम, शहर कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर की पडताल, पंचनामा भर शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कोल्ड के पीछे झरने के नीचे पानी में डूबकर वृद्व की मौत पहुंचे परिजनों में मचा कोहराम, शहर कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर की पडताल, पंचनामा भर शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद। शहर के ठंडी सड़क स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के पीछे झरने के पानी के नीचे नहाने गये एक वृ( की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। मामले की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंच गये। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विवरण के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मदारबाडी के रहने बाले वृद्व मेवाराम आज सुबह दस बजे अपने घर से नहाने के लिए निकले। उनकी बेटी विनीता ने बताया कि वह साथ में बाल्टी भी लेकर गये थे। उसके बाद मेवाराम ठंडी सडक स्थित एक कोल्ड में पहुंचे जहां झरने के नीचे वह नहा रहे थे। उसी समय दीबार पर काई लगी होने से वह पानी में फिसल गये और डूबकर उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय अपने हमराही सुमित व अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंच गये। मामले की पडताल कर दरोगा रविन्द्र निसाद ने शव का पंचनामा भरा। मृतक की पत्नी गंगा देवी को रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। बताया गया कि मृतक मेवराम के तीन बेटे है। जोकि बाहर रहकर नौकरी करते है। बेटी विनीता के अनुसार उसके पिता कभी घर में नहा लेते थे तो कभी आईटीआई में नहाने चले जाते थे। लेकिन आज वह कोल्ड के पीछे झरने के नीचे नहाने आये थे। पुलिस को झरने के नीचे साबुन व कपडे भी मिले है। शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि पैर फिसल जाने से मेवाराम पानी में फिसल गये। जिससे उनकी मौत हो गई। शरीर पर कोई चोटों के निशान नही पाये गये है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image