लोहिया अस्पताल केे एनआरसी वार्ड में हुई चोरी का खुलासा, चोर गिरफ्तार, एलसीडी बरामद
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद। बीते दिवस डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तीसरी मंजिल पर बने एनआरसी वार्ड के मेन गेट में लगे ताले तो तोडकर कमरे से एलसीडी चोरी कर ली गई थी। जिसमें पुलिस पडताल कर रही थी। आवास विकास चैकी इंचार्ज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की और चोर को पकड लिया। उसके पास से चोरी की गई एलसीडी भी बरामद हो गई।
विवरण के अनुसार बीती 19/20 अगस्त की रात एनआरसी वार्ड में ताला तोडकर चोर ने कमरे में लगी एलसीडी चोरी कर ली थी। जिसमें पुलिस को एनआरसी इंचार्ज डा0 विवेक सक्सेना ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसकी जांच आवास विकास चैकी प्रभारी विशेष कुमार कर रहे थे। बीते दिवस जांच के बाद चैकी प्रभारी ने चोर को पकड लिया। उससे कडी पूंछतांछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। पकडा गया चोर और कोई नही एनआरसी का सफाई कर्मचारी है। उसने अपना नाम रामानंद पुत्र सुभाराम बताया। उसने सबसे पहले लगे कैमरों को मोड दिया। जिससे कि उसकी फोटो कैद न हो सके। उसके बाद एलसीडी को चोरी कर महिला अस्पताल की ओर से फरार हो गया। उसके बाद से वह कई दिन गायव भी रहा। मामले की जांच कर रहे आवास विकास चैकी प्रभारी विशेष कुमार ने बीते दिवस सफाई कर्मचारी रामानंद को लोहिया अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। जब उससे पूछतांछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उसक घर से एलसीडी टीवी बरामद कर ली है।