नामांतरण बटनवारा के प्रकरणो का निराकरण लक्ष्य के अनुरूप करेः-कलेक्टर
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
प्रधानमंत्री आवासो मे गृह प्रवेश का कार्यक्रम 12 सितम्बर से होगा आयोजित
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़/ 7 सितम्बर 2020 नामातरण वटनवारा के प्रकरणो का निराकरण लक्ष्य के अनुरूप तय समय सीमा मे किया जाना सुनिश्चित करे साथ ही प्रधानमंत्री आवासो मे गृह प्रवेश के लिए 12 सितम्बर को माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा व्हीसी के माध्यम से ई-इनोग्रेशन किया जायेगा। हमारे मे जिले के भी हितग्रहियो से प्रधानमंत्री जी चर्चा करेगे जिसके लिए हितग्राहियों को इस कार्यक्रम मे जोड़ना है जिसकी तैयारी दिये गये निर्देशो के अनुसार समय सीमा मे पूर्ण किया जाये उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा समय सीमा बैठक के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को इस आशय का निर्देश दिया कि 9 सितम्बर को प्रधानमंत्री स्वा निधि पथ विक्रेता योजना के तहत लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियो से प्रधानमंत्री जी के द्वारा चर्चा की जायेगी। जिसकी तैयारी समय पर किया जाये। उन्होने वनाधिकार के तहत प्राप्त दावे अपत्तियों के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित ना रहे साक्ष्य के अभाव में किसी भी हितग्राही के प्रकरणो को निरस्त ना करे। पूरी कार्यवाही निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण किया जाये।
कलेक्टर श्री मीना के द्वारा नवीन पात्रता पर्ची जारी करते समय हितग्राहियो का शत प्रतिशत आधार सिडिंग करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि दिव्यांग हितग्राही, एससी/ एसटी के साथ ही अन्य पात्र हितग्राही को अनिवार्य रूप से पात्रता पर्ची तैयार कर लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि जो हितग्राही शेष बचे है अभियान चलाकर पात्रता पर्ची जारी करें। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों को संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर संम्पदा सर्राफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।