नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य व सीओ सिटी ने कोतवाल से कराया जन जागरण

नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य व सीओ सिटी ने कोतवाल से कराया जन जागरण


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



कोविड-19 के खतरे से बचाव के लिए दुकानदारों को किया गया सचेत, मास्क न लगाने बालों पर होगी कार्यवाही


जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद। कोरोना वायरस की वैष्विक महामारी को गंभीरता से लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य व नगर क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड ने आज शहर में पैदल भ्रमण कर माइक से लोगों कोविड से बचाव की जानकारियां दी और शहर कोतवाल से जन जागरण कराया है।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री मौर्य व सीओ सिटी श्री गौड ने शहर कोतवाल के साथ आज लिन्जीगंज, ग्राटगंज सहित भीडभाड बाले इलाकों में पैदल निकलकर भ्रमण किया और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील के साथ साथ मास्क पहनने की हिदायत दी। वहीं सीओ सिटी ने कहा कि यदि कोई मास्क नही पहनता है तो उसके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। अधिकारियों की इस अपील की दुकानदारों ने सराहना करते हुए नियमों का पालन करने की बात कही। इतना ही नही नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि यदि इस संक्रमण की चपेट में कोई आता है तो तुरंत सरकारी नम्बरों पर फोन कर जानकारी दंे और चिकित्सक के पास जाकर कोविड की जांच कराये। उन्होने कहा कि बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें इस बायरस ने अपनी चपेट में लिया है। लेकिन वह बताने को तैयार नही है। ऐसे लोगों को सर्विलांस के जरिए पता लगाया जा रहा है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सरई थाना अंतर्गत महरैल गांव फांसी पर लटकने से हुई प्रेमी युगल जोड़ों की मौत
Image
छतरपुर ब्रेकिंग- गौरिहार तहसील की हनुखेड़ा ग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही 
Image
प्रेमी-प्रेमिका पेड़ से फांसी लगाकर की खुदकुशी,पुलिस जांच में जुटी
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image