नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य व सीओ सिटी ने कोतवाल से कराया जन जागरण
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
कोविड-19 के खतरे से बचाव के लिए दुकानदारों को किया गया सचेत, मास्क न लगाने बालों पर होगी कार्यवाही
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद। कोरोना वायरस की वैष्विक महामारी को गंभीरता से लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य व नगर क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड ने आज शहर में पैदल भ्रमण कर माइक से लोगों कोविड से बचाव की जानकारियां दी और शहर कोतवाल से जन जागरण कराया है।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री मौर्य व सीओ सिटी श्री गौड ने शहर कोतवाल के साथ आज लिन्जीगंज, ग्राटगंज सहित भीडभाड बाले इलाकों में पैदल निकलकर भ्रमण किया और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील के साथ साथ मास्क पहनने की हिदायत दी। वहीं सीओ सिटी ने कहा कि यदि कोई मास्क नही पहनता है तो उसके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। अधिकारियों की इस अपील की दुकानदारों ने सराहना करते हुए नियमों का पालन करने की बात कही। इतना ही नही नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि यदि इस संक्रमण की चपेट में कोई आता है तो तुरंत सरकारी नम्बरों पर फोन कर जानकारी दंे और चिकित्सक के पास जाकर कोविड की जांच कराये। उन्होने कहा कि बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें इस बायरस ने अपनी चपेट में लिया है। लेकिन वह बताने को तैयार नही है। ऐसे लोगों को सर्विलांस के जरिए पता लगाया जा रहा है।