निर्माणाधीन फायर सर्विस सेंटर के प्रगति कार्य में लायें तेजी: डीएम
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- अमृतपुर/फर्रुखाबाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आज फायर सर्विस सेंटर में चल रहे निर्माण कार्यों का मौके पर पहुंच भौतिक सत्यापन किया। सख्त निर्देश देते हुए गुणवत्तायुक्त कार्य शीघ्र पूरा करने का फरमान जारी किया। बोले कि गुणवत्ता में यदि कमी मिली तो जिम्मेदारों की जगह सीधी जेल होगी।
डीएम मानवेन्द्र सिंह का काफिला आज अचानक अमृतपुर में बन रहे फायर सर्विस सेंटर की ओर मुड़ चला। जैसे ही कार्यदायी संस्था और सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को जानकारी हुई कि डीएम मौके पर मौजूद हैं तो खलबली मच गई। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्यस्थल का बारीकी से मुआयना किया। ईंटों की गुणवत्ता जांची। निर्देश दिए कि सरकारी परियोजना को शीघ्र पूर्ण किया जाये। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी।