पात्रों को हीं मिलें सामाजिक योजनाओं का लाभ: सीडीओ
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद। जिले के सक्रिय एवं तेज तर्रार मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने जिले में अपनी विशेष पहचान बनाई है। अपनी कार्यशैली और समाज हित में नये-नये प्रोजेक्ट लाकर किये जाने वाले कार्यों से सीडीओ बराबर जनता में और प्रशासन में चर्चा का विषय बने रहे हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में जहां उन्होंने विद्यालयों के विकास के लिए विशेष प्रयास किये। कोविड-19 संक्रमण के दौरान पीड़ितों को बराबर लाभ पहुंचाने के लिए वे लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज सीडीओ राजेन्द्र पेंसिया ने समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया और बाकी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी की तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग काफी महत्वपूर्ण विभाग है। इससे पात्रों को अधिकांश सहायता मिलती है। विकलांग, विधवा और जितनी भी प्रकार की सामाजिक पेंशने होती हैं वे समाज कल्याण विभाग के माध्यम से ही मिला करती हैं। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि सभी पात्रों को उनके हिस्से का लाभ मिलना चाहिए।किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सीडीओ ने विभागीय कागजातों का निरीक्षण किया। योजनाओं के संचालन पर नजर डाली। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में उपस्थिति भी देखी जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। डाॅ. पेंसिया ने शत प्रतिशत उपस्थिति पर काफी खुशी का इजहार किया।