पंचायत सरपंच खर्च किए विधायक फंड के दस लाख रुपए सरपंच अपना बैंक बैलेंस बनाएं जिसका निराकरण आज तक नहीं हुआ

पंचायत सरपंच खर्च किए विधायक फंड के दस लाख रुपए सरपंच अपना बैंक बैलेंस बनाएं जिसका निराकरण आज तक नहीं हुआ


आर् वी न्यूज़ लाइव माडा संवाददाता शिव कुमार साह 



 जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- सिंगरौली जिले के माडा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र करसुआ राजा यहां की सरपंच सुनीता देवी शाह उनकी देखरेख सुशील कुमार साह के माध्यम से किया जाता है यह तो नाम की सरपंच बनी है फिर भी विधायक मद से कनपुरा एनपीएस स्कूल से लेकर के हरिजन बस्ती की ओर जाने वाली सड़क कितनी तरह से बर्बाद है वहां पर चलने वाले लोग समझ सकते हैं सिर्फ यही नहीं अगर जानवरों को भी उस रोड पर चलाया जाए तो भी जानवर वहां पर चलने से कतराते हैं आखिर कब तक पंचायतों का और विधायक फंड का मजाक उड़ाया जाएगा बने रहिए आर व्ही न्यूज़ के साथ पूरे मामले को विस्तार से समझाते हैं



जानते है क्या पूरा मामला-


विधायक मद से मिले दस लाख रुपए जो कि सरपंच अपने बैंक बैलेंस बनाने से नहीं आ रहे हैं बांज 


हम आपको बता दे रहे हैं यहां पर विधायक मद से पंचायत के लिए दस लाख रुपए वितरित हुए लेकिन इस रोड पर न हीं सरपंच और न हीं सचिव कोई काम किए बल्कि फर्जी बिलों के माध्यम से और अपने चहेतों के माध्यम से बील लगाकर के पूरे पैसे को गपत कर लिए और अपने बैलेंस को बनाएं आज भी अगर उस रोड पर जाकर के कोई अधिकारी उसका मुआयना करें तो रोड के नाम पर उसको सिर्फ कीचड़ ही समझ में आएगा क्या बड़े लोगों की इस तरह से तस्वीर होती है यह तो ग्राम पंचायत के लोग समझते हैं क्योंकि उनको दिन-रात उस रोड पर चलना होता है



उस रोड पर पैर रखने से जिंदगी और मौत के बीच खेलते हैं लोग


यही नहीं वह रोड इतनी बर्बाद हो चुकी है अगर कोई भी गांव वाले ग्रामवासी उस रोड पर चलते हैं जिंदगी और मौत के बीच खेल खेल कर के चलते हैं अगर कोई प्रशासनिक अधिकारी वहां पर चला जाए तो उस रोड की हकीकत जमीनी स्तर पर उसको समझ में आएगी आखिर हो क्या रहा है कब तक ग्रामीण अपने जान को जोखिम में डालकर उस रोड पर चलने को मजबूर रहेंगे


क्या है विधायक जी का कहना


श्रीमान विधायक देवसर से बात करने पर पता चला कि दस लाख रुपए की रोड इतनी बुरी तो नहीं होती है फिर भी हम वहां पर आएंगे और रोड का मुआयना करेंगे और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन विधायक दोसर के माध्यम से प्राप्त हुआ है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
सीआरपीएफ नोएडा के डीआईजी का ट्रांसफर रास बिहारी सिंह बने नए डीआईजी
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
छतरपुर जिले में आते ही रेत माफियाओं के हाथों की कठपुतली बने खनिज विभाग के अधिकारी अजय मिश्रा खनिज विभाग में भ्रष्टाचार, हर माह लूटते हैं मोटी रकम
Image