पत्रकार महासंघ ने अबैध शराब के खिलाफ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,एक हफ्ते के अन्दर कार्यवाही का मिला आश्वासन

पत्रकार महासंघ ने अबैध शराब के खिलाफ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,एक हफ्ते के अन्दर कार्यवाही का मिला आश्वासन


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- सिंगरौली जिले मे अबैध शराब के खिलाफ पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व मे संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ का प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपते हुये बताया कि जिले मे ठेकेदार के द्वारा आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की मदद से शहर-शहर गाँव-गाँव मे अबैध अंग्रेजी व देशी की शराब बेचवाई जा रही है। जिले मे जब से नया ठेका हुआ है तब से शराब ठेकेदार के द्वारा सिंगरौली जैसे शान्त जिले को अबैध शराब का अड्डा बना दिया है। साथ ही उन्होंने ने बताया कि उत्तरप्रदेश राज्य से सस्ती शराब खरीद कर सिंगरौली मे मनमाने रेट पर बेची जा रही है, वही आबकारी व पुलिस की मिलीभगत से सासन चौकी होते हुए छत्तीसगढ़ राज्य भेजी जा रही है जिसके कारण मध्यप्रदेश सरकार का बहुत बड़ा टैक्स का नुकसान हो रहा है।



जिले के प्रत्येक शराब दुकान मे शराब का रेट अलग-अलग


शराब ठेकेदार को न तो सरकार का डर है और न ही जिला प्रशासन का, पुरे जिले का शराब ठेका एक ही संस्था को मिला है लेकिन हर दुकानों मे अलग-अलग रेट ये साबित करता है कि ठेकेदार के द्वारा सरकार के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है, क्योंकि पुरे जिले मे शराब का रेट एक समान होना चाहिए और हरेक दुकान पर रेट निर्धारण की लिस्ट चस्पा होनी चाहिए मगर जिला प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली से ठेकेदार के द्वारा मनमानी की जा रही है।


पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पन्द्रह दिन के अन्दर कार्यवाही नही हुई तो होगा उग्र आंदोलन


संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश चन्द्र पाण्डेय ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से सवाल पुछते हुए कहा कि आखिर जिले मे अबैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री किसके सह पर हो रही है क्या आपको मालूम है या जानबूझकर अनजान बने हुए है। साथ ही उन्होने कहा कि जहाँ शराब की दुकानें है ही नही वहाँ किस आधार पर खुलेआम शराब बेची जा रही है, अगर जिला प्रशासन के द्वारा शराब ठेकेदार के खिलाफ पन्द्रह दिन के अन्दर कार्यवाही नही हुई तो पत्रकार महासंघ उग्र आंदोलन के बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। श्री पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह को बताया कि जिले मे शराब ठेकेदार के द्वारा अबैध शराब बेचवाने मे पुलिस का भी रोल है अगर कार्यवाही नहीं हुई तो संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ  स्वयं अपने हाथ अबैध शराब पकड़ कर पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत का कारनामा उजागर करेगा। ज्ञापन सौंपने के द्वारान इनकी रही उपस्थिति पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश चन्द्र पाण्डेय, बरिष्ठ पत्रकार सन्तोष द्विवेदी, एस न्यूज के संपादक संतोष शुक्ला, पत्रकार मोहित दुबे, संजय पाण्डेय आदि।


इनका कहना है-


शराब ठेकेदार के द्वारा जिले मे अबैध शराब बेची जा रही है,तथा मनमाने रेट पर भी शराब बिक्री की जानकारी मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से और आपसे जानकारी प्राप्त हुई है। मै एक  हफ्ते के अन्दर इसकी जाँच करवाकर शराब ठेकेदार व आबकारी विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करूँगा। जहाँ शराब की दुकान नही है वहाँ किसी प्रकार अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री नही हो सकती और जहाँ अंग्रेजी शराब की दुकान है वहाँ सिर्फ अंग्रेजी शराब व जहाँ देशी शराब की दुकान है वहाँ सिर्फ देशी शराब की ही बिक्री हो सकती है अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। राजीव रंजन मीणा-कलेक्टर सिंगरौली


इनका कहना है-


जिले मे अगर अबैध शराब बेची जा रही है तो मै इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करूँगा। मै आज ही सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित कर कठोर कार्यवाही के लिए आदेश करूँगा, साथ ही जिन थाना चौकी क्षेत्रों के अंतर्गत अबैध शराब की बिक्री की खबर आई उन प्रभारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करूंगा। बीरेन्द्र सिंह- पुलिस अधीक्षक सिंगरौली


इनका कहना है-


मुझे जिलाध्यक्ष राकेश चन्द्र पाण्डेय के द्वारा सूचना मिली है कि जिले मे शराब ठेकेदार के द्वारा अबैध शराब बेची जा रही हैं और सिंगरौली जैसे शान्त जिले को ठेकेदार के द्वारा अबैध शराब का अड्डा बना दिया गया है जो कि गलत है बहुत बड़ा अपराध है। पत्रकार महासंघ के नेतृत्व मे जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया है अगर सात दिन के अन्दर कार्यवाही नही हुई तो यहाँ से भोपाल तक आंदोलन होगा। के सी शर्मा- राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष -पत्रकार महासंघ


इनका कहना है


आज पूरे सिंगरौली मे शराब माफिया का राज चल रहा है हमारे गाँव गदसा, तेलदह,राजसरई,हरैया मे भी शराब ठेकेदार के द्वारा अबैध शराब बेचवाया जा रहा है,इसकी सूचना मै कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक को को देकर जल्द ही शराब ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की माँग करूँगा। रामबाबू सिंह- जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल शहर


शेष अगले अंक मे- पढ़ेंगे की किन थाना व चौकी क्षेत्रों मे अबैध शराब बिक रही है और किसका सरंक्षण प्राप्त है तथा कौन-कौन ब्यक्ति अबैध शराब बेच रहे है। जल्द ही होगा आबकारी व पुलिस का पर्दाफाश।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image