फर्रुखाबाद आरईएस दफ्तर में औचक निरीक्षण के दौरान गंदगी देख भड़के डीएम मानवेन्द्र सिंह

फर्रुखाबाद आरईएस दफ्तर में औचक निरीक्षण के दौरान गंदगी देख भड़के डीएम मानवेन्द्र सिंह


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कार्यालय अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की छापामारी में डीएम को नदारद मिले सहायक अभियंता और यूटी कोविड संक्रमण को लेकर एलर्ट जिलाधिकारी ने एल 1 अस्पतालों में आॅडियो सिस्टम से मरीजों से की सीधी बात, समय पर खाना, गरम पानी व काढ़े का सेवन करने के लिए जागरूकता फैलाने के दिए निर्देश, कहा सावधानी ही बचाव
 
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी यहां गंदगी का अंबार देख भड़क गये। उन्होंने जिम्मेदारों को तत्काल प्रभाव से व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए। यहां तैनात दो दिन से नदारद सहायक विष्णु कुमार दीक्षित व यूटी रफत हुसैन से सप्टष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी देख नाराजगी जताई। कहा कि अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने के साथ-साथ कूड़े का बेहतर ढंग से निस्तारण किया जाये। विकलांग फ्रेंडली शौचालय का निर्माण कराया जाये साथ ही शासन से उचित निर्देश प्राप्त कर पुरानी फाइलों की फीडिंग भी कराई जाये। उन्होंने परिसर में कोविड-19 हेल्प डेस्क पर एनाउंसमेंट सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कबाड़ में वर्षांे से खड़ा रोलर देख नाराजगी जताई। 6 वर्ष से नीलामी के लंबित रोलर का मूल्यांकन में दर कम कराकर नीलाम कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए। इससे पूर्व अपने रूटीन कार्यक्रम के तहत सुबह कोविड-19 एल वन समकक्ष अस्पताल डाॅ. अनार सिंह मेडिकल कालेज पहुंचे जिलाधिकारी ने यहां की और बेहतर हुई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। अस्पताल के वार्डों में इंस्टाल हुए टू वे आडियो सिस्टम के माध्यम से वार्डों में भर्ती कोविड मरीजों से डीएम ने सीधी बात कर उनसे भोजन, उपचार व साफ-सफाई की जानकारी ली और सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
डीएम को बताया गया कि एल वन अस्पताल में 19 मरीज जनपद के भर्ती हैं। वहीं एल 2 अस्पताल में 9 मरीज भर्ती हैं। यहां इंचार्ज डाॅ. दीपक कटारिया को डीएम ने निर्देशित किया कि एल 1 अस्पताल को समय-समय पर आॅडियो सिस्टम के माध्यम से जांचा जाये। मरीजों को समय पर दवा, स्वच्छता, खाने एवं गर्म पानी व काढ़ा का सेवन करने के लिए जागरूक किया जाये।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image