फर्रुखाबाद़- दलित की जमीन पर गुण्डई कर कब्जा करने पहुंची नकल माफिया दबंग प्रधानाचार्या की धुनाई

फर्रुखाबाद़- दलित की जमीन पर गुण्डई कर कब्जा करने पहुंची नकल माफिया दबंग प्रधानाचार्या की धुनाई


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- नबावगंज के चांदपुर स्थित एसकेएम इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या और चर्चित कथित दलाल अवधेश मिश्रा की पत्नी है रीता पाठक दलित की जमीन पर कब्जा कर व बंजर सरकारी जमीन हथिया कर बना डाला स्कूल, आज अवैध ढंग से अपने गुर्गों की दम पर भरवा रही थी न्यास, नाराज भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, मौके पर एसडीएम समेत थानाध्यक्ष व राजस्वकर्मी भी पहुंचे



दलित और सरकारी बंजर जमीन पर पुलिसिया सेेटिंग की हनक से अवैध कब्जा और गुण्डई से नाराज गुस्साई भीड़ ने आज चर्चित नकल माफिया स्कूल एसकेएम इण्टर कालेज चांदपुर नबावगंज की प्रधानाचार्या और उसके गुर्गों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। नाराज महिलाओं ने प्रधानाचार्या द्वारा अश्लील गालियां देने पर हाथों में डंडा उठा लिया। चोटी पकड़ कर पटक-पटक कर मारा। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष और उपजिलाधिकारी समेत राजस्वकर्मी मौके पर पहुंच गये। दलितों ने आरोपी प्रधानाचार्या व उसके साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
कस्बा नबावगंज निवासी जयवीर सिंह पुत्र हरिशंकर जाटव के सगे साढू वेदराम की पत्नी कान्ती देवी के नाम खसरा संख्या 1278 की खाता संख्या 759 रकबा 0.8700 हे॰ करीब 12 बीघा का एक तिहाई भाग उनके नाम राजस्व अभिलेखों में अंकित है। जिस पर निर्माण के लिए जयसिंह को अधिकृत किया गया था लेकिन उससे पहले ही एसकेएम इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या रीता पाठक पत्नी अवधेश मिश्रा एडवोकेट अपने कई साथियों के साथ हाथ में हाॅकी लेकर मौके पर पहुंच गईं और कहा कि भाग जाओ यह निर्माण हम करायेंगे, चमट्टो। इतने बलात्कार लगवाऊंगी कि नबावगंज में रह नहीं पाओगे। वाद-विवाद में रीता ने हाॅकी चला दी रीता के साथ गये राजेन्द्र पुत्र नेकराम उनकी पत्नी व बच्चों ने भी बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। दिन दहाड़े हो रहे घोर अन्याय को देख मौके पर मौजूद भीड़ नाराज हो उठी। रीता पाठक द्वारा अभद्र मां-बहन की गालियां देने पर वहां मौजूद मातृ शक्ति गुस्से से तमतमा उठी। महिलाओं ने अपने हाथों में डंडे लेकर अभद्रता कर रही प्रधानाचार्या को न केवल दौड़ा-दौड़ा कर पीटा बल्कि चोटी पकड़कर पटक-पटक कर डंडों से शोभायमान कर दिया। रीता के चिल्लाने पर स्कूली मास्टरों ने जैसे-तैसे रीता को बचाया। बेचारी प्रधानाचार्या रो-रो कर पति को बुलाती रही लेकिन बुरी तरह भयभीत वकील अवधेश मिश्रा ने मौके पर भी जाने की जहमत नहीं उठाई। घटना की जानकारी पाते ही उपजिलाधिकारी कायमगंज सुनील कुमार, थानाध्यक्ष आरके शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पड़ताल की।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image