फर्रुखाबाद- मार्ग दुर्घटना मेें घायल महिला की सैफई में इलाज के दौरान मौत

फर्रुखाबाद- मार्ग दुर्घटना मेें घायल महिला की सैफई में इलाज के दौरान मौत


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- विगत दस सितम्बर को मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की आज सैफई मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मच गया। मोहल्ला अवंतीबाई नगर निबासी दीपू सक्सेना अपनी पत्नी सुनीता सक्सेना एवम अपने 6 बर्षीय पुत्र मोनू सक्सेना के साथ शाहजहांपुर में मोटरसाइकिल से गए थे 10 सितंबर को जब उक्त लोग बापस आ रहे थे तो जैसे ही मुरहास कनैया एवम गैसिगपुर गैस प्लांट के बीच मे पहुचे तो सड़क पर बने गड्ढे में बाइक का पिछला टायर चला गया



एवं झटका लगने से दीपू सक्सेना की पत्नी सुनीता उम्र 45 बर्ष बाइक से गिर गई। एवं घायल हो गई आनन फानन सुनीता को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ से उन्हें सैफई मेडिकल कालेज के लिये रिफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान सुनीता की आज सुबह 4 बजे मौत हो गई। मौत की खबर घर बालो को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। मृतक सुनीता के 5 बच्चे है बड़ी बेटी खुसबू 23 बर्ष वेटा शिवा 18 वर्ष बेटी कामनी 14 वर्ष बेटी सुषमा 12 वर्ष वेटा मोनू 6 वर्ष का है ।ज्ञात है कि दीपू सक्सेना वीते कई सालों से कोतवाली के सामने ट्रेक्टर मिस्त्री का कार्य करते है दीपू के अच्छे व्यवहार से सभी लोग उनसे प्रभाबित रहते है उनकी पत्नी के मौत की खवर से पूरा मोहल्ला दुखी हो गया है।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image