फर्रुखाबाद- प्रधान पति ने किया वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का उद्घाटन
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कमालगंज/फर्रूखाबाद। काफी लंबे अरसे से कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन में खिलाड़ी बैठे-बैठे परेशान हो गए थे लाॅकडाउन खुलते ही वाॅलीबाॅल खिलाड़ियों में स्फूर्ति लाने के लिए शेखपुर रुस्तमपुर में ग्राम प्रधानपति इसरार अहमद व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बारिश खान ने वाॅलीबाल प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और यही खिलाड़ी अच्छे से प्रयास करते रहे तो गांव से खेल कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जा सकते हैं उन्होंने टूर्नामेंट हमें नगद सहयोग राशि भी उपलब्ध कराई और उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कोविड-19 में बचाओ के प्रति जागरूक भी किया। टूर्नामेंट में समधन याकूतगंज शेखपुर ईसापुर निजामपुर सैफई मैनपुरी पपियापुर कमालगंज आदि की टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट की बाजी समधन ने मारी वही उपविजेता मैनपुरी टीम रही। विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया निर्णायक की भूमिका दिलशाद खान ने निभाई वही कमेटी में खालिद मेहताब अजहर शिवा सानू रहे। टूर्नामेंट में सारीक महमूद का भी सहयोग रहा।