फर्रुखाबाद सीडीओ को गैर संरक्षित मिला भूमि संरक्षण कार्यालय

फर्रुखाबाद सीडीओ को गैर संरक्षित मिला भूमि संरक्षण कार्यालय


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



दीवारों पर 2006 के कैलेंडर, लटके हुए बिजली के तार व गंदगी के तार भड़के सीडीओ ने भूमि संरक्षण अधिकारी को लगाई फटकार, जमीन पर रखे मिले कम्प्यूटर व टेलीफोन, टूटी अलमारी पेंट कराने के सीडीओ ने दिये निर्देश


जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद। शासनादेश के पालन में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया तो यह कार्यालय पुराने अवशेष के रूप में दिखाई दिया जिसकी दीवारों पर 2006 के कैलेंडर टंगे मिले। इधर-उधर लटके बिजली के तार, गंदी मेजें, फटे हुए कागजात फैले मिले। इस बात को लेकर सीडीओ ने भूमि संरक्षण अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत पुराने कैलेंडर उतरवाये। इसके साथ ही बिजली के तारों को ठीक कराने तथा कार्यालय की सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
कार्यालय के टूटे हुए दरवाजे, दरकी हुई खिड़कियां, फटे हुए पर्दे कार्यालय को प्राचीन कालीन दिखाने में अपनी भूमिका अदा कर रहे थे। बिजली के टूटे हुए बोर्ड, अव्यस्थित नाम पट्टिकायें कुल मिलाकर कहें तो निरीक्षण के दौरान सभी कुछ अव्यवस्थित मिला। उस पर भूमि संरक्षण अधिकारी ने सीडीओ को बताया कि इस कार्यालय भवन का किराया 14 हजार रुपये प्रति माह देना पड़ता है। जिस पर सीडीओ ने कार्यालय बदलने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि जब तक कार्यालय नहीं बदलते तब तक सफाई कराई जाये, पर्दे बदलवाये जायें, नाम पट्टिकायें व्यवस्थ्ति कराई जायें व मेजों की सफाई नियमित हो। कार्यालय की पुरानी टूटी हुई अलमारी को ठीक कराने तथा उस पर पेंट कराने के निर्देश भी मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने दिय। आधुनिक युग में कम्प्यूटर युग है ऐसे में कार्यालय के कम्प्यूटर जमीन पर रखे मिले। टेलीफोन भी जमीन पर रखा पाया गया जिसे देखकर सीडीओ का पारा चढ़ गया और उन्होंने भूमि विकास अधिकारी को तगड़ी फटकार लगाई।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image