फेस टू थाना प्रभारी अनीता चौहान को गुलदस्ता देकर भाजपा नेताओं ने दी बधाइयां
संवाददाता अंकित मल्लिक गौतमबुद्धनगर
थाना कोतवाली फेस टू अनीता चौहान को गुलदस्ता भेंट करते भाजपा नेता
जनपद गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज- नोएडा थाना कोतवाली फेस टू अनीता चौहान पूर्व में ईकोटेक तृतीय ग्रेटर नोएडा में थानाध्यक्ष थी पुलिस आयुक्त ने कुछ दिन पूर्व जनपद के 11 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया जिसमें पांच थाना प्रभारियों को उनके पद से हटाते हुए कमिश्नर मुख्यालय से अटैच किया गया ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र के कुलेसरा कस्बा निवासी संदीप गोयल जिला मंत्री भाजपा मनोज चौहान अध्यक्ष मधुबन विहार देवेंद्र चौहान संयोजक नरेश भारद्वाज युवा नेता भाजपा ने ईकोटेक तृतीय थाने में रह चुकी थाना प्रभारी अनीता चौहान का स्थानांतरण थाना कोतवाली फेस टू में होने के चलते रविवार की शाम 6:00 बजे कोतवाली फेस टू में पहुंचे जहां थाना प्रभारी अनीता चौहान को गुलदस्ता देकर बधाइयां दी संदीप गोयल जिला महामंत्री भाजपा ने कहा की थाना प्रभारी फेस टू अनीता चौहान ने करीब सैकड़ों गुंडे अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा है अनीता चौहान का ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र से ट्रांसफर होने से भाजपा नेताओं में बेहद मायूसी छाई हुई है नरेश भारद्वाज भाजपा युवा नेता ने कहा कि जब से अनीता चौहान का ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र से स्थानांतरण हुआ है उन्हें इस बात का बहुत बड़ा झटका लगा है देवेंद्र चौहान संयोजक का कहना है कि अनीता चौहान का व्यवहार फरियादियों से लेकर आम नागरिकों के प्रति बेहद अच्छा है इसीलिए आज थाना कोतवाली फेस टू में अनीता चौहान की अच्छाइयों के कारण गुलदस्ता देकर उन्हें बधाइयां दी