प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सपनों को जिले में मिली उड़ान, स्वावलंवन की ओर फर्रूखाबाद

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सपनों को जिले में मिली उड़ान, स्वावलंवन की ओर फर्रूखाबाद


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने 89 पात्र लाभार्थियों को )ण के रूप में 708.08 लाख रूपये के प्रमाण पत्र सांसद व विधायक से लाभाविंतों को दिलाये गांवों में लोकल वोकल का सपना साकार करने में जुटे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आज एलान किया कि वह शीघ्र ही टैक्सटाइल पार्क योजना को भी धरातल पर लायेगे। इसके लिए लगातार अनुश्रमण किया जा रहा है। जल्द ही जनपद के उद्यमियों को उक्त योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा जिले मंे जरी जरदाजी का कार्य अधिक प्रचलन में है। जिसे बढाने और इस कार्य को एक जनपद एक उत्पात योजना में शामिल करने के लिए उन्होने शासन को प्रस्ताव भेजा है। बोले कि जिले के युवा स्वरोजगार पाकर स्वावलंवी बने सरकार की इस मंशा को पूरी ताकत से पूरा किया जायेगा।


फर्रूखाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल वोकल नारे को मूर्तरूप और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वावलंवन व रोजगार के सपने को सुसज्जित ढंग से पूरा करते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जिला उद्योग द्वारा आयोजित किये गये )ण वितरण कार्यक्रम में आज 89 पात्र लाभार्थियो को रूपये 708.08 लाख के स्वीकृत )ण के प्रमाण पत्र सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में उनसे व विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर से वितरित कराये। )ण स्वीकृत प्रमाण पत्र पाकर लाभांवितों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पीएम मोदी और सीएम योगी जिंदाबाद के नारों से कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा।
ेकलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना अन्तर्गत 21 पात्र लाभार्थियों को सांसद मुकेश राजपूत व विधायक नागेन्द्र सिंह रठौर ने जिलाधिकारी द्वारा रूपये 183.00 लाख का डेमो चेक व स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित कराकर लाभांवित किया। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने अग्रणीय प्रबंधक को अवशेष सभी लाभार्थियों को 15 दिन के अन्दर पुनः कार्यक्रम आयोजित कराकर स्वीकृत )ण प्रमाण पत्र वितरित करने लिए निर्देशित किया। उन्होने आज के लाभार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। उन्होेने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल लक्ष्य की प्रपूर्ति करना ही नही होना चाहिए। बल्कि हमें इस लक्ष्य के साथ कार्य करना चाहिए जिससे हर वर्ग को अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि जनपद में टैक्सटाइल पार्क की योजना के लिए भी लगातार अनुश्रमण किया जा रहा है। जल्द ही जनपद के उद्यमियों को उस योजना का लाभ प्राप्त होगा। जनपद में जरीब जरदोजी का कार्य अधिक प्रचलन में है इस कार्य को एक जनपद एक योजना में शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image