पुलिस का भय दिखाकर आदिवासी बुजुर्ग से जबरदस्ती पैसा मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का भय दिखाकर आदिवासी बुजुर्ग से जबरदस्ती पैसा मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज-कल दोपहर थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एक बुजुर्ग दंपत्ति को जबरदस्ती सहकारिता बैंक से पैसा निकलवाने का जोर दे रहे हैं इस पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा बैंक पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया पीड़ित राम दुलारे सिंह गौड़ उम्र 60 वर्ष निवासी कुशवाह से जब थाना मोरवा लाकर घटना के संबंध में जानकारी ली गई तो प्रार्थी द्वारा बताया गया कि उसके गांव के पास के ही कटक गांव का रहने वाला बबलू मुसलमान अपने अन्य चार साथियों के साथ उसके घर आया और बोला कि तुम्हारी रिपोर्ट थाने में हुई है लेकिन पैसा दे दो तो हम लोग तुम्हें बचा लेंगे और बात 30000 की हुई दूसरे दिन आरोपी एक बोलेरो वाहन लेकर अपने साथियों के साथ प्रार्थी को डरा धमका कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर सहकारिता बैंक मोरवा लाए  और पैसा निकलवाने की कोशिश करने लगे लेकिन सहकारिता बैंक मोरवा के मुख्य शाखा प्रबंधक द्वारा संदिग्ध लगने पर मोरवा थाने  को इसकी सूचना दी गई जिस पर स्वयं अनुभाग अधिकारी पुलिस मोरवा द्वारा पुलिस अधीक्षक  से निर्देश प्राप्त कर बुजुर्ग दंपति से पैसे मांगने वाले आरोपियों के खिलाफ धारा 294 342 384 34 भादवी एवं एसटी एससी एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी बबलू मुसलमान निवासी कठास एवं राजेश केवट निवासी मोरवा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तीन अन्य आरोपी जो घटना में शामिल थे फरार है जिसकी तलाश की जा रही
एसडीओपी मोरवा  द्वारा सहकारिता बैंक मोरवा के शाखा प्रबंधक नागेंद्र सिंह द्वारा सजगता पूर्वक दी गई सूचना जिस पर एक बुजुर्ग दंपत्ति का पैसा लुटने से बच गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय से इनाम हेतु अनुशंसा की गई है। उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सरनाम सिंह सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह राम नरेश शुक्ला प्रधान आरक्षक डी एन सिंह संतोष सिंह अरविंद चौबे आरक्षक संजय परिहार राहुल सिंह भूपेंद्र सिंह शामिल थे


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image