पुलिस का भय दिखाकर आदिवासी बुजुर्ग से जबरदस्ती पैसा मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का भय दिखाकर आदिवासी बुजुर्ग से जबरदस्ती पैसा मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज-कल दोपहर थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एक बुजुर्ग दंपत्ति को जबरदस्ती सहकारिता बैंक से पैसा निकलवाने का जोर दे रहे हैं इस पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा बैंक पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया पीड़ित राम दुलारे सिंह गौड़ उम्र 60 वर्ष निवासी कुशवाह से जब थाना मोरवा लाकर घटना के संबंध में जानकारी ली गई तो प्रार्थी द्वारा बताया गया कि उसके गांव के पास के ही कटक गांव का रहने वाला बबलू मुसलमान अपने अन्य चार साथियों के साथ उसके घर आया और बोला कि तुम्हारी रिपोर्ट थाने में हुई है लेकिन पैसा दे दो तो हम लोग तुम्हें बचा लेंगे और बात 30000 की हुई दूसरे दिन आरोपी एक बोलेरो वाहन लेकर अपने साथियों के साथ प्रार्थी को डरा धमका कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर सहकारिता बैंक मोरवा लाए  और पैसा निकलवाने की कोशिश करने लगे लेकिन सहकारिता बैंक मोरवा के मुख्य शाखा प्रबंधक द्वारा संदिग्ध लगने पर मोरवा थाने  को इसकी सूचना दी गई जिस पर स्वयं अनुभाग अधिकारी पुलिस मोरवा द्वारा पुलिस अधीक्षक  से निर्देश प्राप्त कर बुजुर्ग दंपति से पैसे मांगने वाले आरोपियों के खिलाफ धारा 294 342 384 34 भादवी एवं एसटी एससी एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी बबलू मुसलमान निवासी कठास एवं राजेश केवट निवासी मोरवा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तीन अन्य आरोपी जो घटना में शामिल थे फरार है जिसकी तलाश की जा रही
एसडीओपी मोरवा  द्वारा सहकारिता बैंक मोरवा के शाखा प्रबंधक नागेंद्र सिंह द्वारा सजगता पूर्वक दी गई सूचना जिस पर एक बुजुर्ग दंपत्ति का पैसा लुटने से बच गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय से इनाम हेतु अनुशंसा की गई है। उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सरनाम सिंह सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह राम नरेश शुक्ला प्रधान आरक्षक डी एन सिंह संतोष सिंह अरविंद चौबे आरक्षक संजय परिहार राहुल सिंह भूपेंद्र सिंह शामिल थे


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
सीआरपीएफ नोएडा के डीआईजी का ट्रांसफर रास बिहारी सिंह बने नए डीआईजी
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
छतरपुर जिले में आते ही रेत माफियाओं के हाथों की कठपुतली बने खनिज विभाग के अधिकारी अजय मिश्रा खनिज विभाग में भ्रष्टाचार, हर माह लूटते हैं मोटी रकम
Image