RV NEWS LIVE खबर का हुआ असर,शराब ठेकेदार बौखलाकर काट रहा जिला प्रशासन का चक्कर

RV NEWS LIVE खबर का हुआ असर,शराब ठेकेदार बौखलाकर काट रहा जिला प्रशासन का चक्कर


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-समाचार पत्र लगातार जिले मे अबैध शराब की खबर प्रकाशित कर रहा है, शराब ठेकेदार की पुलिस व आबकारी विभाग से मिलीभगत का मामला उजागर कर रहा है जिससे शराब ठेकेदार बौखलाकर जिला प्रशासन का चक्कर लगाते हुए देखा गया है। पत्रकार महासंघ के ज्ञापन देने के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी एक हफ्ते के अन्दर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।


अबैध शराब की बिक्री मे आबकारी विभाग व थाना प्रभारियों का हाथ


शराब ठेकेदार ने सिंगरौली आबकारी विभाग व थाना प्रभारियों को हाथ का कठपुतली बना कर रख दिया है,जिले के थाना प्रभारी ठेकेदार के आगे नतमस्तक होकर अबैध शराब बेचवाने मे पूर्ण सहयोग कर रहे है। शराब ठेकेदार ने अपनी पहुंच दिखा कर जिला प्रशासन का भी मुँह बन्द कर दिया है,आखिर इन सब के पीछे पहुंच है या गुलाबी नोट ये तो जिला प्रशासन ही जान सकता है।


शराब ठेकेदार को पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष की खुली चुनौती, किसी हॉल मे नही बेचने देंगे जिले मे अबैध शराब


सिंगरौली जिले के पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष बरिष्ठ पत्रकार राकेश चन्द्र पाण्डेय ने शराब ठेकेदार को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एक हफ्ते के अन्दर कार्यवाही का आश्वासन दिया है जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर अबैध शराब की बिक्री पर रोक लगाया जाएगा। अगर एक हफ्ते के अन्दर कार्यवाही नही हुई तो उग्र आंदोलन के साथ-साथ अबैध शराब लेकर आने वालो को एवं बेचने वाले को पकड़ कर प्रशासन के हवाले किया जायेगा।


जल्द हो सकता है आबकारी अधिकारी अनिल जैन का स्थानांतरण


जिले आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने सिंगरौली को चारागाह बना कर रख दिया है, जब से सिंगरौली जिले में आये अबैध शराब की बिक्री का खेल चालु हो गया है। कई वर्षो से पदस्थ आबकारी अधिकारी की शिकायत ऊपर तक जा पहुंची है जल्द ही स्थानांतरण की खबर सुनने को मिल सकती है।


थाना प्रभारियों पर गिर सकती है गाज


पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह अबैध शराब की बिक्री पर जल्द ही सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले है, उन्होने ने बताया है कि सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित कर जल्द अबैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी।
अगर इसके बाद भी जिस थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अबैध शराब की बिक्री पाई जाएगी उन पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे है


सिंगरौली जिला तो शुरु से ही नेतृत्व विहीन रहा है यहाँ बाहरी नेताओ का दबदबा रहा है लेकिन इस बार कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद कुछ हद तक सत्ता पक्ष के नेताओं ने कुछ बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर कराके के अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया है।लेकिन कब शराब माफिया के खिलाफ इनकी आवाज निकलती है देखने वाली बात होगी या पुलिस व आबकारी विभाग की तरह इनका भी मुँह बन्द न हो जाये।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए जन सुनवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई,आरआरवीयूएनएल ने छत्तीसगढ़ में दूसरी कोयला खदान खोलने की योजना बनाई
Image