सामुदायिक स्वच्छता परिसर भवन सहित तहसील कार्यालय चितरंगी का कलेक्टर ने किया निरीक्षण रिकार्डो को व्यवस्थित रखने का दिये निर्देश

सामुदायिक स्वच्छता परिसर भवन सहित तहसील कार्यालय चितरंगी का कलेक्टर ने किया निरीक्षण रिकार्डो को व्यवस्थित रखने का दिये निर्देश


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने उपखण्ड चितरंगी के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत खिरमा मे पहुचकर सामुदायिक स्वच्छता परिसर भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान परिसर मे मानको के अनुरूप डिजायन नही पाये जाने पर डिजायन मे आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया। तथा पंचायत मे किये गये आधार सिडिंग सहित विकास कार्यो की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात निर्देश दिये कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को प्रदान किया जाये।
तत्पश्चात ग्र्राम पंचायत मटिहनी पहुचकर वनाधिकार के ऐसे दावे जो दिसम्बर 2005 के पूर्व दावेदार के काबिज ना होने के कारण अपात्र किये  कर दिये गये थे दावो के के संबंध मे जानकारी उपस्थित अधिकारियो से लेने के पश्चात आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके पश्चात कलेक्टर श्री मीना के द्वारा तहसील कार्यालय चितरंगी पहुचकर कार्यालय का निरीक्षण किया गया मौके पर उपस्थित एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिये गये कि  रिकार्डो को व्यवस्थित रखे। रिकार्ड संधारण के लिए व्यवस्थित व्यवस्थाये सुनिश्चित करे।तथा लंबित प्रकरणो का समय सीमा के अंदर निराकरण करने के साथ साथ कार्यालयीन समय मे प्रति दिवस न्यायालय मे उपस्थित रहकर प्रकरणो का अधिक से अधिक निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर श्री मीना के द्वारा निरीक्षण उपरान्त जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्रान्तर्गत अधार कार्ड के सिडिंग के प्रगति की जानकारी ली गई एवं निर्देश दिये गये कि शत प्रतिशत सिडिंग का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत साकेत मालवीय, उपखण्ड अधिकारी नीलेश शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरूण, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image