सम्पूर्ण प्रदेश में मनाए जा रहे गरीब कल्याण ले कर आया है आदिवासियों के लिए खुशियों का सौगात

सम्पूर्ण प्रदेश में मनाए जा रहे गरीब कल्याण ले कर आया है आदिवासियों के लिए खुशियों का सौगात


आर वी न्यूज़ जिला सीधी संवाददाता अजय पाण्डेय



मध्य प्रदेश जिला सीधी रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- जिला अध्यक्ष इन शरण सिंह कलेक्टर सीधी अरविंद चौधरी एसडीएम सीधी नीलांबर मिश्रा ध्वनि विधायक कुमार सिंह टेकाम द्वारा पट्टे का वितरण किया गया सम्पूर्ण प्रदेश में मनाए जा रहे गरीब कल्याण सप्ताह का तीसरा दिन प्रदेश के 27 हजार 371 आदिवासियों के लिए खुशियों सौगात ले कर आया है। वनाधिकार उत्सव कार्यक्रम तहत इन परिवारों को उनकी भूमि का मालिकाना हक प्रदान करते हुए वनाधिकार पट्टे का वितरण किया है। सीधी जिले के ग्राम तेगवां के निवासी 55 वर्षीय कुंआरे बैगा को 0.55 हेक्टेयर का वनाधिकार हक प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।


कुंआरे बैगा बताते हैं कि वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला अत्यन्त गरीब व्यक्ति है, उन्हें जीवन यापन के लिए वन भूमि पर आश्रित रहना पड़ता था। इसके सिवाय मेरे पास कोई भूमि नहीं थी। उनकी पत्नी रामवती बैगा दिव्यांग है, उसे सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। कुंआरे बैगा कहते हैं कि  उन्हें कभी नहीं लगता था कि मेरी भी कोई जमीन होगी और जिस भूमि पर वे खेती कर रहे हैं वन भूमि होने के कारण उन्हें कभी भी बेदखल किया जा सकता है। आज वे बहुत खुश और चिंता मुक्त हैं। उक्त जमीन का आज सरकार ने मालिकाना हक दे दिया है। अब उन्हें जमीन से कोई भी बेदखल नहीं कर सकता है। कुंआरे कहते हैं कि यह सरकार गरीबों की सरकार है और गरीबों के हितों के लिये कार्य कर रही है। नहीं तो उन जैसे गरीब को पट्टा मिलना संभव ही नहीं था। अब उनका और परिवार का जीवन चिंतामुक्त व्यतीत होगा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image