सीडीओ डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने ग्राम पंचायत स्तर पर भोर की पहली किरण के साथ किया विकास कार्यों का सत्यापन

सीडीओ डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने ग्राम पंचायत स्तर पर भोर की पहली किरण के साथ किया विकास कार्यों का सत्यापन


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- राजेपुर/फर्रुखाबाद। जिले के ग्रामीण अंचलों में आज औचक निरीक्षण के जरिए शासन की मंशा के अनुरूप मनरेगा से चल रहे विकास कार्यों का सीडीओ डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण जन मानस से भी विकास कायों की गुणवत्ता व कार्यों की हकीकत जानी। कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या कमी ग्रामीण उन्हें सीधे अवगत करायें। जनपद के ग्रामीण अंचलों के चैमुखी विकास के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबध्द है। विकास खण्ड राजेपुर के गांव कमालुद्दीनपुर में मुख्य विकास अधिकरी द्वारा मनरेगा से चल रहे कार्यो का सत्यापन किया जहां पर उन्होंने मौके पर 20 साल से कब्जे में पड़ी भूमि पर नाला निर्माण का कार्य को देखा जिसकी उनके द्वारा सरहाना की गई एवम ग्राम पंचायत में विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन किया गया जहां पर उनके द्वारा ग्राम पंचायत में महिला श्रमिक द्वारा वृक्ष को देख रेख करने हेतु 501 रुपये की धनराशि से पुरुस्कृत किया एवम मनरेगा से स्कूल बाउंडरी एवम अन्य कार्यो की जमकर सरहाना की। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने महाडी ग्राम पंचायत महमदगंज में मनरेगा से चल रहे चकरोड का सत्यापन किया। जहाँ मौके पर 56 लेबर उपस्थित मिले महोदय द्वारा मनरेगा से नगरीय पट्ट लगाने के निर्दर्श दिये एवम लेखपाल को समस्त चकरोडो की पैमाइस कर उन पर मनरेगा कार्यो से कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत द्वारा ग्राम पंचायत भरखा में मनरेगा से निर्मित बाग का सत्यापन किया जिसमें फलदार 600 वृक्षो के लिए सराहना की एवम मौके पर नगरीय पट्ट लगाने के निर्देश दिये। सीडीओ ने इसके अलावा गांव भरखा, महमदगंज में भी विकास कार्यों का सत्यापन किया। मौके पर खंण्ड विकास अधिकारी सहायक पंचायत अधिकारी व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक एवम ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image