सीसीटीवी कैमरों की जीपीएस टैकिंग कर जिलाधिकारी ने किया छापामार निरीक्षण

सीसीटीवी कैमरों की जीपीएस टैकिंग कर जिलाधिकारी ने किया छापामार निरीक्षण


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



सीधे मरीजों से फोन पर खुद रूबरू हुए डीएम मानवेन्द्र सिंह,जाने संक्रमितों से हाल और व्यवस्थाओं का सच जिला आलू एवं शाक भाजी अधिकारी कार्यालय के औचक निरीक्षण में गंदगी देख भड़के जिला मजिस्टेट, जांची कर्मचारियों की पत्रावलियां और सर्विस बुक, सभी कर्मियों को 12 बजे तक दफ्तर में बैठने का दिया निर्देश


जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए बनाये गये एल 1 अस्पतालों का सीसीटीवी के जरिए जीपीएस टैकिंग के माध्यम से सत्यापन कर रहे जिलाधिकारी ने देर रात लापरवाही भांप आज सुबह-सुबह कोविड-19 एल 1 समकक्ष अस्पताल डाॅ. अनार सिंह मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण कर डाला। यहां उन्होंने कोविड मरीजों से स्वयं फोन पर उनके हाल-चाल जाने व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी को फोन पर कोविड संक्रमित मरीज द्वारा बताया गया कि भोजन ठीक है लेकिन उनके वार्ड में सफाई काफी देर कहने के बाद हुई। मरीज दबीदीन ने जिलाधिकारी को फोन पर बताया कि उनके वार्ड में समय पर सफाई हुई, खाना भी सही मिला। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. वंदना सिंह को निर्देश दिये कि वह स्वयं एल 1 अस्पताल में उपस्थित रहकर बेहतर साफ-सफाई करायेें। यहां उन्हें 65 मरीज भर्ती मिले। डीएम ने कोविड-19 एल 2 अस्पताल एवं फैसिलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए निर्देशित किया साथ ही एल 1 अस्पताल में पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम लगवाने का भी हुक्म दिया। कोविड आरटीफीसीआर लक्ष्य 340 के अनुसार ही प्रतिदिन सैंपल कराना सुनिश्चित करने की बात कही। इसके बाद सुबह करीब सवा दस बजे जिलाधिकारी दल-बल के साथ जिला आलू एवं शाक-भाजी अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण करने जा पहुंचे। यहां उन्हें कार्यालय एवं बाहर गंदगी मिली जिससे उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और जिम्मेदारों को तत्काल बेहतर सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
सरई थाना अंतर्गत महरैल गांव फांसी पर लटकने से हुई प्रेमी युगल जोड़ों की मौत
Image
छतरपुर ब्रेकिंग- गौरिहार तहसील की हनुखेड़ा ग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही 
Image
प्रेमी-प्रेमिका पेड़ से फांसी लगाकर की खुदकुशी,पुलिस जांच में जुटी
Image