सिंगरौली जिले के बरका चौकी अंतर्गत के धौहनी जंगल में व्यक्ति का फंदे पर लटका मिला शव
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़ / परिवार जनों ने हत्या की जताई आशंका पुलिस पर नहीं किया भरोसा लगभग 24 घंटे तक फासी के फंदे पर लटकी रही लाश ,पूरा मामला सिंगरौली जिले के सरई थाने अंतर्गत बरका चौकी के ग्राम धौहनी का है जहां जंगल में लगभग 55 वर्षीय व्यक्ति की पेड़ से लटकती हुई मिली लाश, इसकी जानकारी परिजनों को कल शाम लगभग 4:00 बजे मिली उसके जिसके पश्चात पुलिस को सूचना दिया गया
बरका चौकी पुलिस मौके स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगी लेकिन परिवार जनों ने हत्या की आशंका जताते हुए लाश को फंदे से उतारने को मना कर दिया
जिसके बाद रात भर पुलिस व ग्रामीण वहां मौजूद रहे आज सुबह से ही सीधी सिंगरौली मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया व लग गया लंबा जाम जिसकी जानकारी मिलते ही देवसर एसडीओपी व थाना सरई टीआई बरका चौकी निवास चौकी निगरी चौकी के प्रभारी अपने पूरे दलबल के साथ मौके स्थल पर पहुँच कर एकत्रित भीड़ व जाम को खोलवा कर मार्ग संचालित कर वाया,साथ ही काफी समझाइश हुआ मशक्कत के बाद लगभग 2:00 बजे मृत शरीर को फांसी के फंदे से उतारने में सफल रहे व पीएम के लिए सरई अस्पताल भेजा।