सिंगरौली जिले के लंघाडोल पुलिस ने किया अंधी हत्या का राजफास बीते सप्ताह सड़क पर मिले शव कि घटना का हुआ खुलासा
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- बीते सप्ताह डोंगरी रोड पर आदिवासी युवक के अंधी हत्या का राजफास लंघाडोल पुलिस ने कर लिया है एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी उदय सिंह करिहार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीममृतक तिलकराज सिंह के हत्यारों कि पतासाजी करते हुए गांव के ही उमेश साहू से पूछताछ करते हुए आज घटना का खुलासा किया है एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी के सतत देखरेख में की गयी पड़ताल मे बताया गया है कि उमेश साहू मृतक कि बहन से दोस्ताना संबंध बनाने का प्रयास किया जा रहा था
इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था एवं घटना कि रात उमेश द्वारा मृतक को काफी मात्रा में शराब पिलाकर रोड में बेहोश छोड़ दिया गया एवं अपनी कार से ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया जिससे मृतक के सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गयी थी पुलिस ने आरोपी उमेश साहू के विरुद्ध धारा 302 एससी एसटी एक्ट की धारा 3(2) वी के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्त में लेकर न्यायालय पेश किया है इस कार्रवाई में एएसआई आईएल माझी एसके सोनवानी प्र.आ. गुलराज सिंह उदय भान कमलेश आरक्षक फतेह बहादुर नीरज गजेंद्र रामनरेश व आकाश शामिल रहे